ठगो से सावधान : स्टेट सीआईडी के साईबर क्राईम विभाग द्वारा आम जनता के लिए एडवाईजरी जारी 

साईबर ठग लोगों को अब विदेश से भेजे गए पार्सल के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। स्टेट सीआईडी के साईबर क्राईम विभाग द्वारा आम जनता के लिए एडवाईजरी जारी

Jan 10, 2025 - 13:55
 0  11
ठगो से सावधान : स्टेट सीआईडी के साईबर क्राईम विभाग द्वारा आम जनता के लिए एडवाईजरी जारी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    10-01-2025

साईबर ठग लोगों को अब विदेश से भेजे गए पार्सल के नाम पर लोगों को ठग रहे हैं। स्टेट सीआईडी के साईबर क्राईम विभाग द्वारा आम जनता के लिए एडवाईजरी जारी की गई है कि आजकल साईबर अपराधी छात्रों एवं हर उम्र के लोगों को नए-नए लुभावने तरीको से अपने जाल में फंसा रहे हैं। 

डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला ने बताया कि राज्य गुप्तचर विभाग साईबर क्राईम टोल फ्री नंबर 1930 पर हिमाचल की जनता से विभिन्न प्रकार के साईबर फ्राड से संबधित फोन काल्स आ रही हैं। जिस पर लोगों के शिकायतों का निवारण साईबर क्राईम के तीन थाना शिमला, मंडी व कांगडा द्वारा किया जा रहा है। 

इसके अलावा साईबर ठग ऐसी मोबाईल एप्लीकेशन बना रहे हैं जो लोन देने व पैसों को इन्वेस्टमेंट करने के लिए लुभावने आफर दे रहे हैं और लोग इसके झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं। 

इस तरह के अपराध का प्रचलन अकसर देखा जा रहा है जिससे जनता को सावधान रहने की आवश्यकता है। साईबर सेल की ओर से सूचित किया गया है कि यह साईबर अपराधी दूर के राज्यों से अपराध को अजांम देते है इनका मकसद लोगों को ब्लेकमेल करके पैसा ऐंठना होता है।

ये साईबर अपराधी किसी भी समय दिन या रात अंजान लिंक भेज कर और विडियो काल करके लोगों को जाल में फसाते हैं जिस से आसानी से छात्र, महिला एवं पुरुष लोक लाज के भय से इनको पैसा भेज देते हैं। पैसा भेजने से पहले अपने किसी भी परिचित और पुलिस से संपर्क नहीं करते और ठगी का शिकार होने के बाद देरी से अपनी शिकायत दर्ज करवाते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow