दर्दनाक : जंगल से घास लेने गई 56 वर्षीय महिला की छत से गिरकर मौत 

सोलन जिला की कसौली तहसील के चम्मों गांव में  56 वर्षीय तारा देवी पत्नी जीत राम की छत से गिरकर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, तारा देवी रोजमर्रा की तरह जंगल से घास लेने गई थीं

Jul 12, 2025 - 12:56
 0  18
दर्दनाक : जंगल से घास लेने गई 56 वर्षीय महिला की छत से गिरकर मौत 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    12-07-2025

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला की कसौली तहसील के चम्मों गांव में  56 वर्षीय तारा देवी पत्नी जीत राम की छत से गिरकर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, तारा देवी रोजमर्रा की तरह जंगल से घास लेने गई थीं। दोपहर करीब 12:50 बजे जब वह घास की गठरी लेकर घर लौटीं, तो घर की छत से अचानक संतुलन बिगड़ने के चलते वह नीचे आंगन में गिर गईं।

परिजनों ने बताया कि गिरने के बाद तारा देवी बेहोश हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें तुरंत उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तारा देवी को मृत घोषित कर दिया। इस सूचना की पुष्टि अस्पताल से पुलिस को दूरभाष के माध्यम से दी गई। 

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतका के पति जीत राम, पुत्र भूपेंद्र कुमार और जेठानी लता देवी से पूछताछ की। परिजनों ने स्पष्ट किया कि यह एक दुखद दुर्घटना है और उन्हें तारा देवी की मृत्यु को लेकर किसी प्रकार का कोई शक या संदेह नहीं है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow