दर्दनाक : तेज रफ्तार थार अचानक डिवाइडर से टकराई,हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत
हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार तड़के तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां नेशनल हाईवे-48 पर एक तेज रफ्तार थार अचानक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत

न्यूज़ एजेंसी - गरुग्राम 27-09-2025
हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार तड़के तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां नेशनल हाईवे-48 पर एक तेज रफ्तार थार अचानक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल है।
जानकारी के अनुसार थार में सवार युवक UP के रहने वाले थे जो किसी काम के चलते गुरुग्राम आए थे। जैसे ही उनकी गाड़ी राजीव चौक की तरफ जाने के लिए हाईवे के एग्जिट 9 से उतरी, वैसे ही तेज रफ्तार के कारण थार अनकंट्रोल हो गई और डिवाइडर से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। इसके बाद दो घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और की मौत हो गई। वहीं थार के परखच्चे उड़ गए है।
सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है।
What's Your Reaction?






