बल्क ड्रग पार्क के लिए सड़कें, पुलों, वर्षा शालिका, जमीन की कटिंग का सीगल इंडिया को सौंपा काम
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के हरोली में बनने जा रहे बल्क ड्रग पार्क के लिए सड़कें, पुलों, वर्षा शालिका, जमीन की कटिंग का काम सीगल इंडिया को सौंपा गया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-10-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के हरोली में बनने जा रहे बल्क ड्रग पार्क के लिए सड़कें, पुलों, वर्षा शालिका, जमीन की कटिंग का काम सीगल इंडिया को सौंपा गया है। एचपीएसआईडीसी की ओर से मंगलवार को कंपनियों की वित्तीय बोली खोली गई। इसमें सबसे कम रेट सीगल इंडिया के आए हैं।
इन कार्यों पर 225 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 18 महीने के भीतर सीगल इंडिया को काम पूरा करना होगा। हाल ही में बल्क ड्रग पार्क के निर्माण के लिए केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने मंजूरी मिली है। अब सरकार की ओर से टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। इस बल्क ड्रग पार्क में करीब 10 हजार करोड़ का निवेश होना है।
लगभग 20 हजार लोगों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। पार्क के निर्माण पर केंद्र 996.45 करोड़ और राज्य सरकार 1,074.55 करोड़ खर्च करेगी। कुल 1402.44 एकड़ भूमि पर इसका निर्माण होना है। जुलाई 2020 में केंद्रीय फार्मास्यूटिकल्स विभाग ने बल्क ड्रग पार्क की अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद उद्योग विभाग ने डीपीआर तैयार की। अक्तूबर 2022 में योजना संचालन समिति (एसएससी) की ओर से अंतिम अनुमोदन किया गया।
What's Your Reaction?






