देशवासी बचत उत्सव के रूप में मनाएंगे नवरात्रि का पर्व , पीएम मोदी ने दी बचत की सौगात : जय राम ठाकुर

नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स का वादा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किले की प्राचीर से किया था जो कल से पूरा हो रहा है। प्रधानमंत्री जी की हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी होती है। जिस तरीके से कश्मीर से धारा 370 हटाकर मोदी ने एक राष्ट्र एक निशान और एक विधान का सपना साकार किया था

Sep 21, 2025 - 20:59
 0  6
देशवासी बचत उत्सव के रूप में मनाएंगे नवरात्रि का पर्व , पीएम मोदी ने दी बचत की सौगात : जय राम ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  21-09-2025
नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स का वादा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किले की प्राचीर से किया था जो कल से पूरा हो रहा है। प्रधानमंत्री जी की हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी होती है। जिस तरीके से कश्मीर से धारा 370 हटाकर मोदी ने एक राष्ट्र एक निशान और एक विधान का सपना साकार किया था। 
उसी तरीके से जीएसटी लाकर एक राष्ट्र और एक कर का सपना साकार किया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आत्मनिर्भर भारत बनाने पर जोर दिया। बिना आत्मनिर्भरता के हमारी आजादी अधूरी है। जीएसटी के सुधार एमएसएमई के सेक्टर  को नया आयाम देंगे। इस वर्ष आयकर जीएसटी में जो छूट दी गई है उससे देशवासियों को ढाई लाख करोड रुपए से ज्यादा का फायदा होगा। 
सही मायने में यह देशवासियों के लिए बचत का उत्सव है। देश में नवरात्रि के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा बचत उत्सव का तोहफा दिया गया है। उन्होंने इस बचत उत्सव और नवरात्रि के पावन पर्व की सभी प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow