शिमला में भारी बारिश और बाढ़ के कारण पेयजल परियोजनाओं की सप्लाई बंद
शिमला में भारी बारिश और बाढ़ के कारण लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। शिमला जल प्रबंधन निगम ने जानकारी दी है कि सभी जल शोधन संयंत्रों में अत्यधिक गाद (सिल्ट) आने के कारण अगले कुछ दिनों तक पानी की सप्लाई प्रभावित

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 30-06-2025
शिमला में भारी बारिश और बाढ़ के कारण लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। शिमला जल प्रबंधन निगम ने जानकारी दी है कि सभी जल शोधन संयंत्रों में अत्यधिक गाद (सिल्ट) आने के कारण अगले कुछ दिनों तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
निगम ने लोगों से अपील की है कि वे पानी का इस्तेमाल सोच-समझकर करें, क्योंकि हालात तब तक सामान्य नहीं हो सकते जब तक बाढ़ का पानी नहीं उतरता। ट्रीटमेंट प्लांटों में अत्यधिक गंदा पानी आने से पानी की गुणवत्ता को लेकर भी चिंता जताई गई है।
बीते 24 घंटों में शिमला में 91 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। यह इस मानसून की अब तक की सबसे तेज बारिश है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए शिमला सहित कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर बाकी सभी जिलों में फ्लैश फ्लड का अलर्ट भी जारी किया गया है।
What's Your Reaction?






