नादौन के तहत नकली सोने के गहने देकर 15 लाख रुपये की ठगी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के पुलिस थाना नादौन के तहत नकली सोने के गहने देकर 15 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार

यंगवार्ता न्यूज़ हमीरपुर 15-07-2025
हिमाचल प्रदेश के पुलिस थाना नादौन के तहत नकली सोने के गहने देकर 15 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बबलू पुत्र जेठिया निवासी देवलोदा रावणपांडा तहसील बलई जिला दुर्ग (छतीसगढ़) और देवी पत्नी देवा निवासी आकाश बिहार, गली नंबर 4 चंचल पार्क दिल्ली के रूप में हुई है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। आरोपियों को हमीरपुर कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने आरोपियों को पांच दिन का पुलिस रिमांड दिया है। मामले में गांव कोट के करतार चंद ने 5 जून को थाना नादौन में शिकायत दी थी। ठगी के आरोपी ने पहले शिकायतकर्ता को असली सोना दिखाया। उसके बाद नकली गहने थमाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया।
शिकायकर्ता को झांसे में लेने के लिए पहले आरोपी ने शिकायतकर्ता से घी खरीदा। इसके बाद शिकायतकर्ता को कहा कि उसे खेत में सोना मिला है। सोने को वह बेचना चाहता है, क्योंकि अपनी बहन की शादी के लिए रुपयों की जरूरत है।
What's Your Reaction?






