मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर में फंसे बुजुर्ग व मरीज श्रद्धालुओं का वायुसेना के हेलिकॉप्टर से होगा एयरलिफ्ट 

मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर में फंसे बुजुर्ग व मरीज श्रद्धालुओं को वायुसेना के हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया जाएगा। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से ऐसे श्रद्धालुओं की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा

Aug 30, 2025 - 13:29
Aug 30, 2025 - 13:40
 0  4
मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर में फंसे बुजुर्ग व मरीज श्रद्धालुओं का वायुसेना के हेलिकॉप्टर से होगा एयरलिफ्ट 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा     30-08-2025

मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर में फंसे बुजुर्ग व मरीज श्रद्धालुओं को वायुसेना के हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया जाएगा। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से ऐसे श्रद्धालुओं की सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शुक्रवार सुबह मौसम के खराब होने के चलते वायु सेना के हेलिकॉप्टर का ट्रायल न हो पाने से यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई है। 

मौसम के साफ होने के बाद हेलिकॉप्टर का ट्रायल सफल होने के बाद ही श्रद्धालुओं को एयरलिफ्ट कर मुख्यालय पहुंचाने का सिलसिला आरंभ कर दिया जाएगा। एडीएम चंबा अमित मेहरा ने खबर की पुष्टि की है। ऐसे में भरमौर में फंसे ऐसे चिन्हित श्रद्धालुओं को अब घर वापसी के लिए शनिवार तक इंतजार करना होगा।

बारिश के चलते जिला प्रशासन की ओर से मणिमहेश यात्रा पर रोक लगा दी गई है। इसके चलते मणिमहेश यात्रा पर पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु भरमौर में फंस गए हैं। भरमौर एनएच के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से वाहनों की आवाजाही आरंभ होने पर लंबा वक्त लग सकता है। ऐसे में बुजुर्ग, मरीज श्रद्धालु व बच्चों को भरमौर से सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए वायु सेना से मदद मांगी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow