केंद्रीय विवि राष्ट्रीय गणित दिवस समारोह का समापन,पाई अंक प्रतियोगिता में गरिमा व पोस्टर प्रतियोगिता में रुचिका अव्वल 

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के गणित, कंप्यूटर और सूचना विज्ञान स्कूल के तहत वैदिक गणित अनुसंधान केंद्र और श्रीनिवास रामानुजन गणित विभाग ने संयुक्त रूप से शाहपुर परिसर में राष्ट्रीय गणित दिवस समारोह के दौरान विभिन्न आमंत्रित व्याख्यान और छात्र उन्मुख पाठ्येतर गतिविधियों

Jan 23, 2025 - 19:23
Jan 23, 2025 - 19:58
 0  9
केंद्रीय विवि राष्ट्रीय गणित दिवस समारोह का समापन,पाई अंक प्रतियोगिता में गरिमा व पोस्टर प्रतियोगिता में रुचिका अव्वल 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     23-01-2025

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के गणित, कंप्यूटर और सूचना विज्ञान स्कूल के तहत वैदिक गणित अनुसंधान केंद्र और श्रीनिवास रामानुजन गणित विभाग ने संयुक्त रूप से शाहपुर परिसर में राष्ट्रीय गणित दिवस समारोह के दौरान विभिन्न आमंत्रित व्याख्यान और छात्र उन्मुख पाठ्येतर गतिविधियों के माध्यम से किया गया।  

समापन समारोह शाहपुर परिसर में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश की कुलपति, प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत परिसर निदेशक, प्रोफेसर भाग चंद चौहान द्वारा अतिथियों का औपचारिक स्वागत करते हुए हुई।

  मुख्य अतिथि प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने प्रेरणादायक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय को इस उल्लेखनीय यात्रा के लिए बधाई दी और छात्रों को उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने नवाचार और समाज में सार्थक योगदान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में विश्वविद्यालय ने शोध के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में जिस तरह से सफलता हासिल की है वह प्रशंसनीय है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल इस आयोजन  के मुख्य संरक्षक रहे। विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाणपत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन प्रो. सुनील ठाकुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। समारोह के दौरान "The Influence of Artificial Intelligence (AI) as a Tools for Enhancing Mathematics in 4th Industrial Revolution" विषय पर आयोजित व्याख्यान में मुख्य वक्ता घाना विश्वविद्यालय से प्रो. एबेनेज़र बोन्या रहे। 

इसके बाद Scientific Writing and Publishing Using AI Tools विषय पर पर दूसरे व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में सनवे यूनिवर्सिटी मलेशिया से मुख्य वक्ता डॉ सथिश कुमार रहे। इसके बाद “The Power of Vedic Mathematics: Techniques for Efficient Problem Solving”, जिसे सहायक प्रोफेसर डॉ. सुरेंद्र विक्रम सिंह पडियार, गणित विभाग, सरदार भगत सिंह गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, खटीमा, ने प्रस्तुत किया। डॉ. सुरेंद्र विक्रम सिंह पडियार ने वैदिक गणित की अद्वितीय तकनीकों पर प्रकाश डाला । 

वहीं दूसरा व्याख्यान “Some Open Mathematical Mysteries and Unveiling the Power of Eigenvector: Applications in Population Dynamics” पर आधारित रहा। जिसमें सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, बठिंडा के गणित और सांख्यिकी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सचिन कुमार ने प्रस्तुत किया। सभी व्याख्यानों का समापन अधिष्ठाता प्रो. राकेश कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

समूह आधारित प्रतियोगिता गणितीय रंगोली में समूह ए के प्रतिभागियों आशिमा कपूर, रुचिका राणा, श्यामली दत्त, विशाल चौधरी, दीपशिखा राणा ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया । द्वितीय पुरस्कार समूह सी से रिया, आरती शर्मा, अभिलाषा, पलक भंगालिया, भावना ठाकुर के नाम रहा, जबकि तृतीय पुरस्कार समूह डी से प्रतीक्षा शरवन, सपना भारद्वाज, विकास कौंडल रोहित कौशल और नवीन भामसी ने प्राप्त किया |

पाई अंक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार क्रमशः गरिमा ठाकुर, विक्रम सिंह, गौरव धीमान को मिला | गणितीय प्रश्नोत्तरी में प्रथम पुरस्कार तरुण कश्यप को मिला| | द्वितीय पुरस्कार विशाल चौधरी ने प्राप्त किया, जबकि तृतीय पुरस्कार आरती शर्मा एवं गौरव धीमान के नाम रहा |

गणितीय वार्ता में रुचिका राणा ने प्राचीन भारतीय ज्ञान परम्परा विषय पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, दिव्यांशु शर्मा ने गणित का शुल्व सूत्र दर्शन विषय पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया, नालंदा विवि पर तृतीय पुरस्कार गौरव धीमान एवं हिरदेजीत सिंह को मिला | गणितीय डंब सराज में प्रथम पुरस्कार गौरव धीमान और भावना ठाकुर, जबकि द्वितीय पुरस्कार अभिलाषा, और पलक भंगालिया के नाम रहा | 

तृतीय पुरस्कार आकाश शर्मा और अनिकेत सैम के नाम रहा | पोस्टर प्रस्तुति में रुचिका राणा को प्रथम पुरस्कार, विशाली को द्वितीय पुरस्कार और आशिमा कपूर और श्यामली दत्त को तृतीय पुरस्कार मिला। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow