फाउंड्री को फिर से शुरू करने के लिए समिति कर रही प्रयास , नाहन फाउंड्री संघर्ष उत्थान समिति की प्रेस वार्ता

पिछले लंबे समय से बंद पड़ी नाहन फाउंड्री को फिर से शुरू करने को नाहन फाउंड्री संघर्ष उत्थान समिति लगातार प्रयास कर रही है। इस संदर्भ में समिति के पदाधिकारी नाहन में आज मीडिया से रूबरू हुए। नाहन फाउंड्री संघर्ष उत्थान समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ये फाउंड्री रियासत काल में शुरू की गई थी जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध था

May 25, 2025 - 19:29
May 25, 2025 - 19:58
 0  17
फाउंड्री को फिर से शुरू करने के लिए समिति कर रही प्रयास , नाहन फाउंड्री संघर्ष उत्थान समिति की प्रेस वार्ता
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  25-05-2025
पिछले लंबे समय से बंद पड़ी नाहन फाउंड्री को फिर से शुरू करने को नाहन फाउंड्री संघर्ष उत्थान समिति लगातार प्रयास कर रही है। इस संदर्भ में समिति के पदाधिकारी नाहन में आज मीडिया से रूबरू हुए। नाहन फाउंड्री संघर्ष उत्थान समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ये फाउंड्री रियासत काल में शुरू की गई थी जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध था। 
परंतु दुर्भाग्यवश 1996 से यह फाउंड्री बंद पड़ी है। नाहन को एक अलग पहचान देने वाली फाउंड्री के बंद होने से हजारों युवाओं का रोजगार भी समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि उनकी समिति द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर की गई थी मगर अभी तक इस फाउंड्री को शुरू नहीं किया जा सका। 
उन्होंने कहा कि इस फाउंड्री को पुनः शुरू करने के लिए क्षेत्र की जनता की ओर से समिति के पदाधिकारी पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात करेंगे और यहां इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित उद्योग स्थापित करने की मांग की जाएगी। ताकि बेरोजगार घूम रहे युवाओं को घर द्वार पर रोजगार उपलब्ध हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow