फाउंड्री को फिर से शुरू करने के लिए समिति कर रही प्रयास , नाहन फाउंड्री संघर्ष उत्थान समिति की प्रेस वार्ता
पिछले लंबे समय से बंद पड़ी नाहन फाउंड्री को फिर से शुरू करने को नाहन फाउंड्री संघर्ष उत्थान समिति लगातार प्रयास कर रही है। इस संदर्भ में समिति के पदाधिकारी नाहन में आज मीडिया से रूबरू हुए। नाहन फाउंड्री संघर्ष उत्थान समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि ये फाउंड्री रियासत काल में शुरू की गई थी जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार उपलब्ध था

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 25-05-2025
What's Your Reaction?






