रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर , कैंप में दो दर्जन से अधिक लोगों के कानों की हुई जांच 

रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स द्वारा नाहन में ऑडियोमेट्री चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों के सुनने की क्षमता की जांच की गई। मीडिया से बात करते हुए रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स के सदस्य अमित अत्री ने बताया कि आज क्लब की ओर से ऑडियोमेट्री चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में चंडीगढ़ से विशेषज्ञ पहुंचे थे

May 25, 2025 - 19:27
May 25, 2025 - 19:56
 0  9
रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर , कैंप में दो दर्जन से अधिक लोगों के कानों की हुई जांच 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  25-05-2025
रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स द्वारा नाहन में ऑडियोमेट्री चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों के सुनने की क्षमता की जांच की गई। मीडिया से बात करते हुए रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स के सदस्य अमित अत्री ने बताया कि आज क्लब की ओर से ऑडियोमेट्री चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में चंडीगढ़ से विशेषज्ञ पहुंचे थे। 
उन्होंने लोगों के सुनने संबंधी कान की जांच की और आवश्यक दवाइयों के साथ-साथ उचित परामर्श भी दिया। उन्होंने बताया कि इस जांच के दौरान जिन लोगों को सुनने की मशीन लगाई जानी है उनकी लिस्ट बनाकर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी और रोटरी इंटरनेशनल को भेजी जाएगी ताकि आने वाले समय में इन जरूरतमंदों को यह मुफ्त सुनने की मशीनें उपलब्ध करवाई जा सके। 
उन्होंने बताया कि इससे कैंप में चेकअप के लिए चार दर्जन से अधिक लोगों के आवेदन प्राप्त हुए थे परंतु मौसम खराब होने के चलते अधिक लोग यहां नहीं पहुंच पाए। परंतु बावजूद इसके क्लब के सदस्यों ने इस कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया और दोपहर बाद तक लोगों की सुनने संबंधी जांच की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow