रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर , कैंप में दो दर्जन से अधिक लोगों के कानों की हुई जांच
रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स द्वारा नाहन में ऑडियोमेट्री चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों के सुनने की क्षमता की जांच की गई। मीडिया से बात करते हुए रोटरी नाहन सिरमौर हिल्स के सदस्य अमित अत्री ने बताया कि आज क्लब की ओर से ऑडियोमेट्री चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में चंडीगढ़ से विशेषज्ञ पहुंचे थे

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 25-05-2025
What's Your Reaction?






