उत्तराखंड से पहली बार देवभूमि हिमाचल आएंगे चालदा महासू महाराज, डाइवर्ट होगा जिला का ट्रैफिक
देवभूमि हिमाचल की धरती पर उत्तराखंड से पहली बार पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं की पैदल यात्रा से पालकी में सवार होकर प्रवेश कर रहे छत्रधारी चालदा महासू महाराज के आगमन को लेकर सिरमौर जिला प्रशासन अलर्ट मोड
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 13-12-2025
देवभूमि हिमाचल की धरती पर उत्तराखंड से पहली बार पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं की पैदल यात्रा से पालकी में सवार होकर प्रवेश कर रहे छत्रधारी चालदा महासू महाराज के आगमन को लेकर सिरमौर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए नेशनल हाइवे-707ए के ट्रैफिक को सिरमौर और उत्तराखंड की सीमा पर मीनस से उत्तराखंड के लिए मोड़ दिया गया है।
प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार सडक़ पर क्योंकि हजारों श्रद्धालु पालकी के साथ यात्रा में शामिल रहेंगे। ऐसे में 13 व 14 दिसंबर को शिलाई उपमंडल के मिनस से सिरमौर में प्रवेश होने वाले वाहनों को मीनस से सिरमौर के शिलाई के मार्ग को अपनाने के बजाय मीनस से क्वाणु कोटी इच्छाडी विकासनगर के मार्ग से जाने की हिदायत दी गई है।
छत्रधारी चालदा महासू महाराज के शुभ आगमन व धार्मिक कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने व्यापक यातायात व सुरक्षा प्रबंधन की तैयारियां कर ली हैं। उपमंडल दंडाधिकारी शिलाई ने विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं, ताकि आयोजन शांतिपूर्वक, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। एसडीएम शिलाई ने लोगों से अपील की है कि अपने वाहनों की पार्किंग केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही करें।
मुख्य सडक़, शिलाई बाज़ार से पेट्रोल पंप तक तथा शिलाई बाज़ार से पशमी तक का क्षेत्र 13 दिसंबर से नो-पार्किंग जोन घोषित किया गया है। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे 14 से 16 दिसंबर के बीच सार्वजनिक परिवहन का अधिकाधिक उपयोग करें, ताकि यातायात सुचारू बना रहे।
ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में तैनात रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बाज़ार क्षेत्र के व्यापारी सडक़ पर सामान न रखें।
उपमंडल दंडाधिकारी शिलाई 945916004, उपमंडल पुलिस अधिकारी पांवटा साहिब 7018806820, पुलिस सहायता 112, 01704278547, अग्निशमन 101, 01704278502, एंबुलेंस 108 आपातकालीन संपर्क नंबर भी जारी किए गए हैं।
What's Your Reaction?