युद्धक्षेत्र से परे भाईचारे की अनूठी मिसाल : सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों ने शहीद आशीष कुमार के बहन की शादी में निभाई भाई की जिम्मेदारी
हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर में आंजभोज के भरली गांव के वीर शहीद आशीष कुमार की बहन आराधना (पूजा) के विवाह उत्सव पर सेना की रेजिमेंटल भावना और सैन्य सौहार्द के मार्मिक प्रदर्शन की अनूठी झलक देखने को मिली

सैनिकों के बलिदान को उनके परिवारों के संघर्षों से अलग नहीं किया जा सकता : भूतपूर्व सैनिक संगठन
यंगवार्ता न्यूज़ - आंजभोज 03-10-2025
हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर में आंजभोज के भरली गांव के वीर शहीद आशीष कुमार की बहन आराधना (पूजा) के विवाह उत्सव पर सेना की रेजिमेंटल भावना और सैन्य सौहार्द के मार्मिक प्रदर्शन की अनूठी झलक देखने को मिली। शहीद आशीष की बहन की शादी में शहीद की रेजिमेंट के सैनिक और भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब और शिलाई क्षेत्र के पूर्व सैनिक शामिल हुए।
जिस बहन के भाई एक बहादुर ग्रेनेडियर ने कर्तव्य की राह में सर्वोच्च बलिदान दिया था। इसलिए बहन की शादी के मौके पर इन सैनिकों और पूर्व सैनिकों की उपस्थिति न केवल सम्मान का प्रतीक थी बल्कि यह आश्वासन भी था कि सैना का बंधन सेवा से परे अपने शहीदों के परिवारों तक फैला हुआ है।
इस पावन अवसर पर पूरे गर्व के साथ रेजिमेंट से आए सैनिकों ने बहन को बैंक में सावधि जमा (एफडी) के रूप में प्रशंसा शहीद की प्रति तथा भूतपूर्व सैनिक संगठन ने शगुन और स्मृति चिन्ह भेंट किया। जोकि सैना, रेजिमेंट और सैन्य संगठन का परिवार के साथ खड़े रहने की स्थायी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस भाव ने उपस्थित सभी के दिलों को छू लिया और सभी को याद दिलाया कि भारतीय सेना अपने नायकों तथा उनके परिजनों को कभी नहीं भूलती।
इस अप्रत्याशित सम्मान से अभिभूत दुल्हन ने नम आँखों से सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया। बाद में सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों ने बहन को उनके ससुराल तक छोड़कर भाई की पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। ग्रेनेडियर रेजिमेंट के जवानों और भूतपूर्व सैनिक संगठन ने अपने कार्यों से यह पुष्टि की कि उनका भाईचारा शाश्वत है। जीवन में भी और उसके बाद भी। शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदनशीलता ही सच्ची देशभक्ति है।
संनद रहे कि आशीष कुमार 19 ग्रेनेडियर बटालियन के अंतर्गत अरूणाचल प्रदेश में सेवारत थे। 27 अगस्त 2024 को "ऑपरेशन अलर्ट" के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए और वीरता का परिचय देते हुए देश को अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
शादी समारोह में शहीद आशीष की रेजिमेंट से कमान अधिकारी एवं साथियों का संदेश और सम्मान लेकर पधारे हवलदार राकेश कुमार, नायक रामपाल सिंह, नायक मनीष कुमार, ग्रिनेडियर अभिषेक, ग्रिनेडियर आयुष कुमार तथा क्षेत्र से सेना में सेवारत मेजर अनुप तोमर और पैराट्रूपर नदिश कुमार एवं अन्य साथियों के अलावा भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष सूबेदार मेजर करनैल सिंह, उपाध्यक्ष हरिंदर सिंह, सचिव ओमप्रकाश चौहान, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सलाहकार हाकम सिंह व सुरेश कुमार देवा और नेत्र सिंह, मामराज सिंह पृथ्वी सिंह, दिनेश कुमार, नेत्र सिंह, नरेंद्र ठुंडू, देवेंद्र नेगी, सोहन सिंह उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






