ऊना में खनन रक्षक पदों के लिए शारीरिक फिटनेस परीक्षा सफलता  पूर्वक संपन्न

ऊना जिले में खनन रक्षक के 10 पदों के लिए उद्योग विभाग द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाइन झलेड़ा में शारीरिक फिटनेस परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। यह परीक्षा पुलिस विभाग, जिला खेल एवं युवा सेवाएं अधिकारी, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न

May 16, 2025 - 20:37
 0  7
ऊना में खनन रक्षक पदों के लिए शारीरिक फिटनेस परीक्षा सफलता  पूर्वक संपन्न

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना     16-05-2025

ऊना जिले में खनन रक्षक के 10 पदों के लिए उद्योग विभाग द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाइन झलेड़ा में शारीरिक फिटनेस परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। यह परीक्षा पुलिस विभाग, जिला खेल एवं युवा सेवाएं अधिकारी, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हुई।

खनन अधिकारी नीरज कांत ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित 10 पदों के लिए कुल 299 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 192 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 146 अभ्यर्थियों ने दौड़, लंबाई, वजन आदि मापदंडों को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि 46 अभ्यर्थी निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतर सके। 

उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में 45 महिलाएं और 101 पुरुष शामिल हैं। चयन प्रक्रिया के अगले चरण के संबंध में योग्य अभ्यर्थियों को विभागीय माध्यमों से समयानुसार सूचित किया जाएगा। परीक्षा के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त महेन्द्र पाल गुर्जर, डीएसपी मुख्यालय अजय ठाकुर तथा जिला खेल एवं युवा सेवाएं अधिकारी उत्तम डोड भी उपस्थित रहे। 

स्वास्थ्य संबंधी किसी भी आपात स्थिति से निपटने हेतु मेडिकल एम्बुलेंस तथा चिकित्सीय टीम को मौके पर तैनात किया गया था।खनन अधिकारी ने परीक्षा आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले सभी विभागों और उनके अधिकारियों व कर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow