सेवा भावना के साथ जन-जन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कार्य कर रही प्रदेश सरकार : डॉ. शांडिल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि वर्तमान सरकार सेवा भावना के साथ कार्य कर जन-जन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. शांडिल आज कण्डाघाट उपमण्डल की ग्राम पंचायत सकोड़ी में ‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’ के तहत लोगों की समस्याओं का निवारण करनेे के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से ग्राम वासियों की समस्याओं का उनके घर-द्वार के समीप निवारण सुनिश्चित बनाया जा रहा है

May 16, 2025 - 18:37
 0  5
सेवा भावना के साथ जन-जन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कार्य कर रही प्रदेश सरकार : डॉ. शांडिल

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  16-05-2025

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि वर्तमान सरकार सेवा भावना के साथ कार्य कर जन-जन की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. शांडिल आज कण्डाघाट उपमण्डल की ग्राम पंचायत सकोड़ी में ‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’ के तहत लोगों की समस्याओं का निवारण करनेे के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के माध्यम से ग्राम वासियों की समस्याओं का उनके घर-द्वार के समीप निवारण सुनिश्चित बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की भौगोलिक परिस्थिति के अनुरूप प्रदेश सरकार यह प्रयास कर रही है कि लोगों को उनके घरों के समीप सुविधा एवं प्रशासन का साथ मिले। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ऊर्जावान नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है। किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए गेहूं, मक्की तथा हल्दी का समर्थन मूल्य तय किया गया है। 
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक रूप से तैयार फसल को बेचने के इच्छुक किसानों का पंजीकरण करने के लिए प्रदेश सरकार ने एक माह का विशेष अभियान आरम्भ किया है। इससे सभी किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बेसहारा बच्चों को उनका सम्मान दिलाने और सुखी जीवन यापन करने के कार्य कर रही है। महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना से वर्तमान में 07 हजार बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कण्डाघाट उप मंडल के क्वारग में 80 करोड़ रुपए की लागत से दिव्यांगजन की शिक्षा के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस निर्मित किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में शीघ्र ही चिकित्सकों के 200 पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार घर-द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की समस्याओं को निपटने के लिए गांव-गांव द्वार-द्वार पहुंच रही है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि जन-जन का जीवन सरल बनाना ही प्रदेश सरकार का उद्देश्य है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए लक्षित योजनाएं सफलतापूर्वक क्रियान्वित की जा रही हैं। आज ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में अधिकतर समस्याएं जल शक्ति, लोक निर्माण विभाग और विद्युत विभाग से सम्बन्धित रहीं। 
डॉ. शांडिल ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि विभिन्न समस्याओं का समयबद्ध निपटारा करें और संवेदनशीलता के साथ लोगों की शिकायतों को सुलझाने के लिए कार्यरत रहें। स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम पंचायत हिन्नर के गांव कुरगल में वेद के घर से हिन्नर तक एंबुलेंस मार्ग के निर्माण के लिए प्रथम किश्त के रूप में 1.5 लाख रुपए स्वीकृत किए। उन्होंने चायल क्षेत्र के आस-पास आईटीआई खोलने के लिए मामला उच्च स्तर पर उठाने का आश्वासन भी दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को बांजणी में आंगनवाड़ी केंद्र खोलने के लिए सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कल्होग से बाशा-बगेटू-कैथलीघाट मार्ग को जोड़ने के सम्बन्ध में उचित निर्देश जारी किए। आज आयोजित ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में 25 समस्याएं व मांगें प्राप्त हुई। जिनमें से अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर किया गया और शेष को संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क शिविर में 75 रोगियों की जांच की गई। 
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सकोड़ी के प्रधान सुरेश ठाकुर, ग्राम पंचायत धंगील के प्रधान बलवीर, ग्राम पंचायत बांजणी के प्रधान महेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत चायल की प्रधान ऊषा शर्मा, ग्राम पंचायत रहेड़ की प्रधान मीरा, ग्राम पंचायत नगाली की प्रधान कौशल्या, ग्राम पंचायत झाजा की प्रधान पुष्पा ठाकुर, ग्राम पंचायत तुन्दल की प्रधान चित्रलेखा, ग्राम पंचायत बाशा के प्रधान चन्दन, ग्राम पंचायत सकोड़ी के उप प्रधान राजेन्द्र, बी.डी.सी. सदस्य सत्या देवी, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उप प्रबंध निदेशक डॉ. गोपाल बैरी, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट गोपाल चन्द शर्मा, आत्मा परियोजना सोलन के अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।    

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow