यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 15-08-2025
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के आधुनिकीकरण , ग्रामीण आर्थिकी को प्रोत्साहन प्रदान करने और स्वरोज़गार एवं रोज़गार के बेहतर अवसर सृजित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। डॉ. शांडिल आज देश की स्वतन्त्रता की 79वीं वर्षगांठ पर सोलन ज़िला के एतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. शांडिल ने इससे पूर्व कृतज्ञ प्रदेशवासियों की ओर से शहीद स्मारक पर असंख्य वीरों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने भी इस अवसर पर शहीद स्मारक पर देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर कहा कि देश की रक्षा में हिमाचल के वीर सपूतों ने सदैव योगदान दिया है।
हिमाचल के वीर सपूतों के अदम्य साहस और समर्पण के लिए चार परमवीर चक्र, दो अशोक चक्र, 10 महावीर चक्र और 24 कीर्ति चक्र प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानियों, सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को हर सम्भव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के साथ संसाधन सृजन पर बल दे रही है। ग्रामीण आर्थिकी की मज़बूती के लिए जहां गाय और भैंस के दूध के समर्थन मूल्य में रिकॉर्ड वृद्धि की गई है वहीं प्राकृतिक पद्धति से उगाई जा रही मक्की, गेहूं और कच्ची हल्दी की खरीद के लिए बेहतर समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शिमला स्थित अटल सुपर स्पेशियलिटी संस्थान में रोबोटिक शल्य चिकित्सा आरम्भ कर दी गई है। प्रथम चरण में प्रदेश के 20 आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में डायलिसिस सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में 185 चिकित्सकों, 130 स्टाफ नर्सों, 67 लैब तकनीशियन, 45 फार्मासिस्ट और 61 ऑपरेशन थियेटर सहायकों के पद भरे गए हैं।
शीघ्र ही चिकित्सकों के 200 और पद भरे जाएंगे। डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार के सतत् प्रयासों और ज़िला सोलन के प्रत्येक जन के सहयोग से सोलन ज़िला में एनीमिया के मामलों में 75 प्रतिशत की कमी आई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान (एम्स) नई दिल्ली के सर्वेक्षण के अनुसार ऐसी उपलब्धि प्राप्त करने वाला सोलन ज़िला प्रदेश का पहला ज़िला है। उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सोलन के कथेड़ में लगभग 120 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन बहुउद्देशीय अस्पताल का कार्य एक वर्ष की अवधि में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कण्डाघाट में लगभग 17 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किए जा रहे नए अस्पताल का कार्य इसी वर्ष पूरा होगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि सोलन ज़िला में सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य कल्याण योजनाओं पर वर्तमान सरकार द्वारा 193 करोड़ रुपए खर्च कर 51,409 पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना ज़िला के 127 पात्र बच्चों के लिए आशा की नई किरण बनी है। डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर सोलन ज़िला और प्रदेश में शिक्षा, कृषि, बागवानी एवं अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में किए जा रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर हिमाचली संस्कृति, नशा निवारण और देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उन्होंने बेहतरीन कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित भी किया। ज़िला के सभी उपमण्डलों में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
अर्की के विधायक संजय अवस्थी, कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी, नगर निगर सोलन की महापौर ऊषा शर्मा, पार्षदगण, बघाट बैंक के अध्यक्ष अरुण शर्मा, जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, ए.पी.एम.सी. सोलन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर, डॉ. शांडिल के सुपुत्र सेवानिवृत्त कर्नल संजय शांडिल, प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम निदेशक मण्डल के सदस्य जतिन साहनी, हिमाचल प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य शोभित बहल, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल ठाकुर, रमेश ठाकुर, शिव कुमार, मोहन मेहता अजय वर्मा, जगमोहन मल्होत्रा, विकास काल्टा, नगर परिषद सोलन के पूर्व अध्यक्ष कुल राकेश पंत, कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, ज़िला के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति एवं अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।