पटवारी-कानूनगो और सरकार के बीच खींचतान जारी , ठप पड़े राजस्व कार्य , औद्योगिक इकाइयों के साथ आम जनता भी परेशान
हिमाचल में पटवारी और कानूनगो की हड़ताल से जनता परेशान है. 28 फरवरी से सर्टिफिकेट, रजिस्ट्री, डिमार्केशन जैसे काम ठप हैं. सरकार फैसले को वापस नहीं ले रही। बता दे कि हिमाचल प्रदेश के साथ साथ बद्दी में भी पटवारी और कानूनगो की पेन डाउन स्ट्राइक बद्दी में जारी है , जिससे जनता के साथ साथ बद्दी में औद्योगिक इकाइयां भी परेशान है। इंडस्ट्री के साथ आम लोग बार-बार पटवारखाने के चक्कर काट रहे हैं

रजनीश ठाकुर - बीबीएन 06-03-2025
हिमाचल में पटवारी और कानूनगो की हड़ताल से जनता परेशान है. 28 फरवरी से सर्टिफिकेट, रजिस्ट्री, डिमार्केशन जैसे काम ठप हैं. सरकार फैसले को वापस नहीं ले रही। बता दे कि हिमाचल प्रदेश के साथ साथ बद्दी में भी पटवारी और कानूनगो की पेन डाउन स्ट्राइक बद्दी में जारी है , जिससे जनता के साथ साथ बद्दी में औद्योगिक इकाइयां भी परेशान है। इंडस्ट्री के साथ आम लोग बार-बार पटवारखाने के चक्कर काट रहे हैं , लेकिन वहां सहायक के अलावा कोई नहीं मिल रहा। स्टेट कैडर बनाए जाने के विरोध में पटवारी और कानूनगो 28 फरवरी से हड़ताल पर हैं , जिसके चलते सर्टिफिकेट , रजिस्ट्री , इंतकाल , तकसीम , डिमार्केशन , जमाबंदी अपडेशन समेत सभी काम ठप हैं।
What's Your Reaction?






