महिलाओं की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी हालात कोई भी हो : एएसपी अशोक वर्मा
पुलिस थाना मानपुरा के अंतर्गत हर-रायपुर क्षेत्र में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला, जो अपना नाम सुमन बता रही थी लेकिन इसके अतिरिक्त कुछ भी जानकारी नहीं दे पा रही थी, थाना प्रभारी सुशील धीमान के नेतृत्व में महिला को पुलिस को सुरक्षा एवं संरक्षण में लिया
यंगवार्ता न्यूज़ - बद्दी 02-01-2025
पुलिस थाना मानपुरा के अंतर्गत हर-रायपुर क्षेत्र में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला, जो अपना नाम सुमन बता रही थी लेकिन इसके अतिरिक्त कुछ भी जानकारी नहीं दे पा रही थी, थाना प्रभारी सुशील धीमान के नेतृत्व में महिला को पुलिस को सुरक्षा एवं संरक्षण में लिया गया।
पुलिस जानकारी अनुसार उक्त महिला को जनवरी 2025 को न्यायालय जे०एम०आई०सी० नालागढ़ के समक्ष मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम, 2017 के तहत आदेश प्राप्त करने हेतु पेश किया गया।न्यायालय ने मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम, 2017 की धारा 102 के तहत आदेश जारी करते हुए महिला को उपचार हेतु हिमाचल प्रदेश के मानसिक स्वास्थ्य एवं पुनर्वास संस्थान, बालूगंज, शिमला में भर्ती करवाने का निर्देश दिया ।
जिसे 02 जनवरी 2025 को बद्दी पुलिस द्वारा उपरोक्त संस्थान में भर्ती करवाया गया। एएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि बद्दी पुलिस मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों की देखभाल और उन्हें उचित उपचार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और बद्दी पुलिस के इस कृत्य से मानवीय चेहरे को प्रदर्शित करता है। समाज के सभी नागरिकों से अपील है कि ऐसे मामलों की सूचना पुलिस को दें ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को समय पर सहायता और उपचार मुहैया कराया जा सके।
What's Your Reaction?