बद्दी पुलिस ने तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों पर शिकंजा कसते हुए वसूला जुर्माना
रजनीश ठाकुर - बद्दी 02-01-2025
बद्दी पुलिस ने तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों और मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आई०टी०एम०एस० जैसी नई तकनीक का प्रभावी प्रयोग द्वारा चालान किया जायेंगे। पुलिस ज़िला बद्दी प्रशासन ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत विशेष अभियान चलाया ।
इस अभियान में तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई । एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने कहा कि बद्दी पुलिस ने 31 दिसंबर 2024 तक तेज गति से वाहन चलाने वाले चालकों के 701 चालान किए, जबकि यह संख्या 31 दिसंबर 2023 तक केवल 288 थी ।
31 दिसंबर 2024 तक मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने वालों के कुल 75,735 चालान किए गए अशोक वर्मा ने कहा कि वहीं, 31 दिसंबर 2023 में यह संख्या 73,664 थी ।इनमें से 13,385 चालान आई०टी०एम०एस० (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) जैसी नई तकनीक का प्रयोग करके किए गए, जबकि 31 दिसंबर 2023 तक यह संख्या केवल 5,851 थी ।
What's Your Reaction?