जिला परियोजना अधिकारीडॉ मोहीराम शर्मा की पदोन्नति पर संस्थान द्वारा जलपान का आयोजन 

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में जिला शिक्षा उपनिदेशक (उच्च शिक्षा) क्वालिटी कंट्रोल एवं जिला परियोजना अधिकारी सिरमौर डॉ मोहीराम शर्मा की पदोन्नति (जिला शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा हमीरपुर)  के उपलक्ष में संस्थान द्वारा जलपान का आयोजन

Jan 2, 2025 - 19:26
 0  33
जिला परियोजना अधिकारीडॉ मोहीराम शर्मा की पदोन्नति पर संस्थान द्वारा जलपान का आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     02-01-2024

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में जिला शिक्षा उपनिदेशक (उच्च शिक्षा) क्वालिटी कंट्रोल एवं जिला परियोजना अधिकारी सिरमौर डॉ मोहीराम शर्मा की पदोन्नति (जिला शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा हमीरपुर)  के उपलक्ष में संस्थान द्वारा जलपान का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डाइट हिमांशु भारद्वाज वित्त अनुभाग अधिकारी अरुण शर्मा स्टाफ सचिव जितेंद्र पवार वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ ईश्वर दास राही एवं स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे। 

सभी ने जिला शिक्षा उपनिदेशक बनने पर  डॉक्टर मोहीराम जी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की| जलपान के समापन पर डॉ मोहीराम ने भी सभी उपस्थित स्टाफ सदस्यों एवं  जिला समन्वयको की सराहना करते हुए धन्यवाद किया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow