विजिलेंस ने व्यक्ति से रोड क्लीयर करने की एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते वन रक्षक गिरफ्तार
विजिलेंस ने एक व्यक्ति से रोड क्लीयर करने की एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए वन रक्षक को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस आरोपी को आज सोलन अदालत में पेश करेगी। डीएसपी विजिलेंस डॉ. प्रतिभा चौहान के नेतृत्व में कार्रवाई की गई
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 16-12-2025
विजिलेंस ने एक व्यक्ति से रोड क्लीयर करने की एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए वन रक्षक को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस आरोपी को आज सोलन अदालत में पेश करेगी। डीएसपी विजिलेंस डॉ. प्रतिभा चौहान के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। वन रक्षक मुकेश कुमार को टीम ने उसे पंजैहरा में जाल बिछाकर पकड़ा।
मुकेश कुमार लोनिवि की सड़क पर पड़े मलबे को हटाने की शिकायत के निपटारे के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था। पंजेहरा बीट के वन रक्षक मुकेश कुमार के पास एक व्यक्ति की शिकायत आई थी कि रोड से मलबा हटा दिया है। व्यक्ति ने यह मलबा बेच दिया है।
वन रक्षक उस व्यक्ति पर दबाव बना रहा था कि वह उसे 50 हजार रुपये दे दे, नहीं तो वह उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा। व्यक्ति से 50 हजार रुपये में मामले को रफा-दफा करने पर सहमति बनी थी। रिश्वत की बार-बार मांग से परेशान होकर पीड़ित ने विजिलेंस थाना बद्दी से संपर्क किया और पूरी घटना की जानकारी दी।
डीएसपी विजिलेंस प्रतिभा चौहान ने शिकायत के आधार पर टीम के साथ वन रक्षक को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए हाथ पकड़ा। एसपी एसआईयू वीरेंद्र कालिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विजिलेंस भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है।
What's Your Reaction?