एनएसएस के मेगा कैंप के लिए चयनित किए 74 स्वयंसेवक , शिविर में 74 स्कूलों के 296 स्वयंसेवकों ने लिया भाग

एनएसएस के मेगा कैंप के लिए सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठाड़ में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों का चयन किया गया। कैंप का शुभारंभ कार्यकारी उपनिदेशक (उच्च शिक्षा) सोलन देशराज शारदा ने किया। उनके साथ मुख्य अध्यापिका (इंस्पेक्शन) एमडी चौहान भी मौजूद रही

Dec 9, 2024 - 17:54
 0  11
एनएसएस के मेगा कैंप के लिए चयनित किए 74 स्वयंसेवक , शिविर में 74 स्कूलों के 296 स्वयंसेवकों ने लिया भाग

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  09-12-2024

एनएसएस के मेगा कैंप के लिए सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठाड़ में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों का चयन किया गया। कैंप का शुभारंभ कार्यकारी उपनिदेशक (उच्च शिक्षा) सोलन देशराज शारदा ने किया। उनके साथ मुख्य अध्यापिका (इंस्पेक्शन) एमडी चौहान भी मौजूद रही।
इस कैंप में 74 स्कूलों से 4-4 स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जिनमें से 37 बॉयज व 37 ही गल्र्स वालंटियर का चयन किया गया। यह सभी एनएसएस के मेगा कैंप में भाग लेंगे। इस मौके पर जिला शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नीन के प्रिंसिपल आरके मार्कंडेय मुख्य चयनकर्ता रहे, जबकि अर्की स्कूल के प्रिंसिपल राजकुमार और गोयला स्कूल के प्रिंसिपल संजय कुमार ऑब्जर्वर रहे।
इस कैंप का आयोजन कुठाड़ स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र ठाकुर द्वारा किया गया। एनएसएस के जिला कोऑर्डिनेटर डीआर भट्ट ने सभी स्कूलों से आए एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर का आभार जताया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow