हिमाचल प्रदेश में डीपीई पद मर्ज होने से शारीरिक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया ठप

हिमाचल प्रदेश में डीपीई पद मर्ज होने से शारीरिक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया ठप हो गई है। प्रदेश के 400 से अधिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में न डीपीई पद और न ही प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा के पद सृजित

Dec 16, 2025 - 12:20
 0  8
हिमाचल प्रदेश में डीपीई पद मर्ज होने से शारीरिक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया ठप

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    16-12-2025 

हिमाचल प्रदेश में डीपीई पद मर्ज होने से शारीरिक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया ठप हो गई है। प्रदेश के 400 से अधिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में न डीपीई पद और न ही प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा के पद सृजित हैं। पदोन्नति से भरे जाने वाले 150 से अधिक डीपीई के रिक्त पद भी मर्ज कर दिए गए हैं। 

आरटीआई में खुलासा हुआ है कि डीपीई के पदोन्नति कोटे का एक भी पद अब रिक्त नहीं है। शारीरिक शिक्षकों की 870 नई भर्तियां भी हाईकोर्ट में मामला लंबित होने से अटकी हुई हैं।

प्रदेश में शारीरिक शिक्षकों (पीईटी) की पदोन्नति की राह लगभग बंद हो गई है। विभाग द्वारा डीपीई के रिक्त पदों को प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा में मर्ज किए जाने से वर्षों से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे शारीरिक शिक्षकों में रोष है। शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललित चौहान ने विभागीय फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे कर्मचारियों के साथ अन्याय करार दिया है। 

ललित चौहान ने कहा कि विभाग ने पहले ही डीपीई के पदों को समाप्त कर पिछले 486 प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा के पद सृजित किए थे, जबकि उच्च न्यायालय ने स्पष्ट रूप से नए पद सृजित करने के निर्देश दिए थे। इसके विपरीत विभाग ने डीपीई के मौजूदा पदों को ही मर्ज कर दिया, जिससे पदोन्नति का पूरा ढांचा ही समाप्त हो गया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 400 से अधिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऐसे हैं, जहां न तो डीपीई के पद सृजित हैं और न ही प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा के। इन स्कूलों में वर्षों से पद सृजित न किए जाने के कारण शारीरिक शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है, लेकिन विभाग इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। 

शारीरिक शिक्षकों की पदोन्नति के माध्यम से भरे जाने वाले 150 से अधिक डीपीई के रिक्त पदों को भी मर्ज कर दिया गया है। अब इन पदों को प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा की सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जा रहा है, जिससे वरिष्ठ और अनुभवी पीईटी पूरी तरह हाशिये पर चले गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow