समय का सदुपयोग सुनिश्चित बनाए छात्र : डॉ. शांडिल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि समय अनमोल है और छात्रों को अपने एक-एक पल का सदुपयोग करना चाहिए.....

Nov 21, 2024 - 19:18
 0  5
समय का सदुपयोग सुनिश्चित बनाए छात्र : डॉ. शांडिल

सकोड़ी व कल्होग में लगभग 2.60 करोड़ रुपए के लोकार्पण एवं शिलान्यास

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन     21-11-2024

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि समय अनमोल है और छात्रों को अपने एक-एक पल का सदुपयोग करना चाहिए। डॉ. शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की पी.एम. श्री राजकीय उच्च विद्यालय सकोड़ी तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्होग में वार्षिक समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।  

स्वास्थ्य मंत्री ने इससे पूर्व ग्राम पंचायत सकोड़ी में 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित कॉमन सर्विस सेंटर तथा डिजिटल साक्षरता केन्द्र का लोकार्पण किया। उन्होंने 2.25 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्होग के विद्यालय भवन की आधारशिला भी रखी।

डॉ. शांडिल ने कहा कि किसी भी विद्यालय में वार्षिक परितोषित वितरण समारोह अहम कार्यक्रम होता है और इस कार्यक्रम का इंतजार मेधावी छात्र लंबे समय से करते हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर छात्रों को प्रोत्साहित करने से वह जीवन में संघर्षों के लिए बेहतर तैयार हो पाते हैं। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि छात्रों को संस्कारों और रीति रिवाज़ों की जानकारी भी दें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने की दृष्टि से ऐसे पाठ्यक्रम आरम्भ कर रही है जो रोज़गार एवं स्वरोज़गार के बेहतर अवसर प्रदान कर सकें। कृत्रिम मेधा और ड्रोन विषय में नवीन पाठ्यक्रम आरम्भ किए जा रहे है। संगीत हमारे जीवन में विशिष्ट स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को यह प्रयास करना चाहिए कि उनके कार्यक्रम लाईव प्रस्तुतियों पर आधारित हों ताकि युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति को समझ सके।  

इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांकृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। ग्राम पंचायत सकोड़ी के प्रधान सुरेश ठाकुर, ग्राम पंचायत सकोड़ी के उप प्रधान राजेन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत तुंदल की प्रधान चित्ररेखा, हिमाचल प्रदेश प्रथम गर्ल बटालियन एन.सी.सी. सोलन के आदेशक कर्नल संजय शांडिल, कांग्रेस नेता रमेश ठाकुर, संजीव ठाकुर, राजेश ठाकुर, अजय वर्मा, प्रेम कश्यप, आत्मा ज़िला सोलन के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, बीडीसी सदस्य राधा देवी व मनीष ठाकुर, स्कूल विद्यालय प्रबंधन समिति सकोड़ी के प्रधान राजेन्द्र मेहता, जोगिंद्र सहकारी बैंक निदेशक मण्डल के सदस्य जितेंद्र वर्मा, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, खंड विकास अधिकारी कण्डाघाट नरेश शर्मा, राजकीय उच्च पाठशाला सकोड़ी की मुख्य अध्यापक पूनम शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्होग की प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता कुमारी, विद्यालय प्रबंधन समिति कल्होग की प्रधान सुंधा सहित अध्यापक, छात्र व ग्रामीण उपस्थित थे।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow