शिक्षा के साथ मूल्यों व संस्कारों की जानकारी आवश्यक : संजय अवस्थी

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि उचित शिक्षा, संस्कार एवं मूल्य ही युवाओं को परिपक्व बनाते हैं। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घडयाच के वार्षिक समारोह को सम्बोधित कर रहे.....

Nov 21, 2024 - 19:17
 0  5
शिक्षा के साथ मूल्यों व संस्कारों की जानकारी आवश्यक : संजय अवस्थी

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन      21-11-2024

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि उचित शिक्षा, संस्कार एवं मूल्य ही युवाओं को परिपक्व बनाते हैं। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घडयाच के वार्षिक समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। संजय अवस्थी ने इससे पूर्व ग्राम पंचायत शहरोल में 12 लाख रुपए की लागत से निर्मित पटवार वृत्त शहरोल का लोकार्पण किया। 

उन्होंने कुइरू नाला से बजोट-घडयाच सड़क मार्ग पर बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।  संजय अवस्थी ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल उर्त्तीण होना नहीं बल्कि ज्ञान प्राप्त करना है। स्कूल में प्राप्त शिक्षा ही छात्रों के भविष्य का आधार है, और शिक्षा ही आने वाले समय में एक उज्जवल भविष्य की नींव बनती है। 

उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा तब पूरी होगी जब शिक्षक छात्रों को पढ़ाई के साथ नैतिक मूल्यों का ज्ञान भी दें। युवा समाज को राह दिखाने का सशक्त माध्यम बन सकते हैं और युवाओं का उचित मार्गदर्शन हम सभी का दायित्व है। प्रदेश में शिक्षा को विश्वस्तरीय बनाने के उद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी राजकीय आदर्श डे बोर्डिंग विद्यालय स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। 

इन विद्यालयों के माध्यम से छात्रों को एक ही स्थान पर गुणवत्तायुक्त शिक्षा एवं बेहतर खेल सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। संजय अवस्थी ने कहा कि विकास की विचारधारा ही आमजन की सोच है। सुविधा से वंचित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए यथासंभव प्रयास किए जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में विकास की अनेक योजनाएं आरम्भ की गई हैं। पिपलूघाट के समीप सवावा गांव से बाड़ीधार तक रोप-वे की स्थापना पर लगभग 150 करोड़ रुपए व्यय होंगे। 

उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घड़याच के अतिरिक्त भवन के निर्माण के लिए 22 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने औपचारिकताएं पूर्ण होने के उपरांत सामुदायिक भवन घड़याच के निर्माण के लिए 02 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने विद्यालय में पुस्तकालय भवन के निर्माण तथा 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत कुंहर की प्रधान निशा, ग्राम पंचायत शहरोल की प्रधान कमलेश, ग्राम पंचायत कुंहर के पूर्व प्रधान अमर सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत शहरोल के पूर्व प्रधान रोशन लाल, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप व रमेश ठाकुर, रति राम कौंडल, तारा चंद कौंडल, शेर सिंह कौंडल, नन्द लाल कौंडल, तहसीलदार अर्की विपिन वर्मा, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच के कार्यवाहक प्रधानाचार्य अमर देव शर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान खेम राज, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल के शिक्षक और ग्रामीण उपस्थित थे।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow