वीबी-जी-राम जी जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत भाजपा ने एक सशक्त प्रेस वार्ता का आयोजन : विपिन सिंह परमार
यंगवार्ता न्यूज़ - नूरपुर 10-01-2026
प्रदेश में मनरेगा के नाम परिवर्तन को लेकर कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम के बीच नूरपुर में वीबी-जी-राम जी जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी ने एक सशक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सुलह केविधायक विपिन सिंह परमार ने स्पष्ट किया कि भाजपा की सरकार का एकमात्र लक्ष्य है – गांव, गरीब, किसान और मजदूर का सशक्तिकरण।
नूरपुर के विधायक रणवीर निक्का, इंदौरा की पूर्व विधायक रीता धीमान, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष राजेश काका, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप शर्मा, जिला महामंत्री कुलदीप डोगरा, राजेश्वर ठाकुर, युवा जिला अध्यक्ष सभ्य लोटियां तथा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन चौधरी सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विपिन सिंह परमार ने कहा कि भारत गांवों में बसता है और आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने ग्रामीण भारत को विकास की मुख्यधारा में लाने का ऐतिहासिक कार्य किया है। हिमाचल प्रदेश को केंद्र से 90:10 के अनुपात में वित्तीय सहायता पहले की तरह लगातार मिलती रहेगी और इसमें कोई कटौती नहीं की गई है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण सडक़ों, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं में रिकॉर्ड स्तर पर निवेश हो रहा है, जिससे गांव आत्मनिर्भर बन रहे हैं।
What's Your Reaction?

