15 अगस्त के बाद लोग ले सकेंगे फिश का स्वाद , कल से पौंग झील में शुरू होगा मत्स्य आखेट
दो माह के मत्स्य आखेट प्रतिबंध का समय खत्म होते ही अब मछुआरों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। इसके साथ ही किश्तियों के चलने से 15 अगस्त शाम को झील में रौनक लौट आएगी तथा झील गुलजार हो जाएगी। इस बार अभी तक झील में कतला, ग्रास कार्प प्रजाति मछली का 11 लाख बीज डाला गया और अभी सात लाख मछली का बीज डाला जाएगा, ताकि उत्पादन अच्छा हो सके

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा 14-08-2025
दो माह के मत्स्य आखेट प्रतिबंध का समय खत्म होते ही अब मछुआरों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। इसके साथ ही किश्तियों के चलने से 15 अगस्त शाम को झील में रौनक लौट आएगी तथा झील गुलजार हो जाएगी। इस बार अभी तक झील में कतला, ग्रास कार्प प्रजाति मछली का 11 लाख बीज डाला गया और अभी सात लाख मछली का बीज डाला जाएगा, ताकि उत्पादन अच्छा हो सके।
What's Your Reaction?






