कोटला में बल्लाह की पहाड़ी दरकी,मकानों में मलबा घुसने से सारा सामान दबा
विस क्षेत्र जवाली के अधीन कोटला में रविवार सुबह हुई जोरदार बारिश ने खूब कहर बरपाया है। बारिश के चलते कोटला में बल्लाह की पहाड़ी दरक गई जिसका मलबा नीचे बने मकानों में घुस गया

यंगवार्ता न्यूज़ - जवाली 31-08-2025
विस क्षेत्र जवाली के अधीन कोटला में रविवार सुबह हुई जोरदार बारिश ने खूब कहर बरपाया है। बारिश के चलते कोटला में बल्लाह की पहाड़ी दरक गई जिसका मलबा नीचे बने मकानों में घुस गया। मलबा मकानों की दीवारों को तोड़कर अंदर घुस गया जिसके चलते सारा सामान अंदर ही दब गया।
गनीमत रही कि सुबह के समय पहाड़ी दरकी और उस समय सभी इधर उधर थे अन्यथा रात को पहाड़ी दरकती तो बड़ा हादसा हो जाता। लोगों ने मकानों को खाली कर दिया है तथा अन्य लोगों के घरों में जाकर शरण ली है।
इसके अलावा पठानकोट-मंडी फोरलेन भी कोटला में बीच से फट गया और वहां पर काफी पानी एकत्रित हो गया है। पंचायत प्रधान ने मौका का निरीक्षण किया है तथा प्रशासन से मांग की है कि उक्त परिवारों की आर्थिक सहायता की जाए।
What's Your Reaction?






