प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने प्रदेशभर में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने आगामी दो सितंबर तक बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

Aug 31, 2025 - 19:05
 0  7
प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     31-08-2025

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने प्रदेशभर में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने आगामी दो सितंबर तक बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

जबकि मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट रहेगा। पहली सितंबर को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी और शिमला में व दो सितंबर को शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। तीन से छह सितंबर तक भी मौसम खराब रहने का अनुमान है, हालांकि इस दौरान किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

रविवार सुबह से राजधानी शिमला सहित अधिकांश जिलों में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य में कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं, पेयजल व बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है और कई क्षेत्रों में भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। प्रदेश में अब तक तीन नेशनल हाईवे और 819 सड़कें बंद हो चुकी हैं। 

अकेले चंबा में 253, मंडी में 206, कुल्लू में 175, कांगड़ा में 61 और शिमला में 39 सड़कें प्रभावित हैं। कुल्लू जिले में दो और मंडी में एक नेशनल हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह बंद पड़ा है। इससे आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

भारी बारिश से कांगड़ा जिला में पौंग बांध का जलस्तर भी खतरे से ऊपर चला गया है। रविवार सुबह जलस्तर 1391.31 फीट दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से ऊपर है। बांध से फिलहाल 1,09,920 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।  

कुल्लू जिले में नग्गर के पास नौंतर नाला और बाड़ नाले में अचानक आई बाढ़ से मनाली-नग्गर-कुल्लू मार्ग बाधित हो गया। प्रशासन ने मार्ग बहाली के लिए मशीनरी तैनात कर दी है। शिमला के विकासनगर क्षेत्र में भी रविवार सुबह भूस्खलन हुआ, जिसमें सड़क किनारे खड़ी गाड़ी पर मलबा गिर गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow