बारिश के रेड अलर्ट के चलते पहली सितंबर को बंद रहेंगे सिरमौर के सभी शिक्षण संस्थान : डीसी
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है। जिसके चलते जिला सिरमौर में भारी बारिश और मौसम विभाग के रेड अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने फैसला

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 31-08-2025
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है। जिसके चलते जिला सिरमौर में भारी बारिश और मौसम विभाग के रेड अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने फैसला लिया है। उपायुक्त सिरमौर प्रियांका वर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 1 सितंबर 2025 को जिले के सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
मौसम विभाग ने 1 सितंबर को सिरमौर जिले के लिए अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इससे भूस्खलन, अचानक बाढ़, पेड़ों के गिरने और सड़कों के अवरुद्ध होने का खतरा बढ़ गया है। लगातार बरसात से ग्रामीण इलाकों में जनजीवन प्रभावित है। प्रशासन का कहना है कि खराब मौसम में स्कूलों तक आने-जाने वाले बच्चों की सुरक्षा सबसे अहम है।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि शिक्षक व गैर-शिक्षण स्टाफ को स्कूल/संस्थान में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। डीसी ने सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों और प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
What's Your Reaction?






