जिलाधिकारी  के संयुक्त निर्देशन में वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी चिंतित वेंडिंग जोन का किया निरीक्षण

हरिद्वार फुटपाथ के कारोबारी रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा पूर्व के चिन्हित सभी वेंडिंग जोन को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई

Aug 31, 2025 - 19:57
Aug 31, 2025 - 20:03
 0  5
जिलाधिकारी  के संयुक्त निर्देशन में वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी चिंतित वेंडिंग जोन का किया निरीक्षण

पूर्व के चिन्हित वेंडिंग जोन में लघु व्यापारियों को समाहित किए जाने की प्रक्रिया प्रचलन में संजय चोपड़ा

न्यूज़ एजेंसी - हरिद्वार     31-08-2025

हरिद्वार फुटपाथ के कारोबारी रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा पूर्व के चिन्हित सभी वेंडिंग जोन को व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की कार्रवाई को प्रचलित करते जिलाधिकारी मयूर दीक्षित नगर आयुक्त नंदन कुमार के संयुक्त निर्देशन में वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी गंभीर सिंह तालियान द्वारा नगर निगम फेरी समिति के सदस्य संजय चोपड़ा के सहयोग से रोड़ी बेल वाला, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग मार्ग प्रथम वेंडिंग जोन ललतारो पुल, पंतदीप पार्किंग ,भीमगोडा ,खड़खड़ी, भूपतवाला, पवन धाम, सप्तऋषि इत्यादि क्षेत्रों के चिन्हित वेंडिंग जोन का नगर निगम प्रशासन की संयुक्त कमेटी के साथ मौका मुयाना निरीक्षण कर स्थानीय लघु व्यापारियों से आगामी मंगलवार तक सर्व परिचय पत्र वह अन्य साक्षय के साथ नगर निगम में उपस्थित होने के के आदेश दिए। 

वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी अतिक्रमण अभियान के प्रभारी अधिकारी गंभीर सिंह तालियान ने कहा जिलाधिकारी नगर आयुक्त के संयुक्त निर्देशन में उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार पूर्व के चिन्हित सभी वेंडिंग जोन का प्रत्यक्ष रूप से मौका मुयाना का निरीक्षण किया जा रहा है आगामी सप्ताह तक नगर निगम में सभी पंजीकृत रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को अपने सभी साक्षय के साथ नगर निगम में उपस्थित होने के आदेश दिए जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा शीघ्र ही जिलाधिकारी आयुक्त महोदय को वस्तु स्थिति से अवगत कराकर अग्रिम उचित कार्रवाई की जाएगी। लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत आगामी अर्ध कुंभ मेला 2027 की दृष्टिगत नगर निगम में पंजीकृत सभी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को पूर्व से चिन्हित वेंडिंग जोन में समाहित किए जाने की प्रक्रिया को प्रचलन में लाया जा रहा है 

नगर निगम प्रशासन द्वारा सभी चिन्हित वेंडिंग जोन के निरीक्षण के दौरान आधिकारिक रूप से सिटी मेंशन मैनेजर अंकित सिंह रमोला लिपिक  शिव प्रकाश चौहान निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी के साथ फेरी समिति सदस्य राजकुमार, कमल सिंह , मोनू तोमर ,सुमन गुप्ता, आशा कश्यप ,पूनम माखन ,कमल शर्मा ,वीरेंद्र ,मोहनलाल ,श्याम कुमार, ओमप्रकाश कालियान, राम बहादुर, चंदन सिंह रावत ,बालवीर गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow