पावंटा साहिब की आस्था ने पास की HAS की परीक्षा, बनी एसडीएम
पांवटा साहिब की आस्था मलहंस ने HAS की परीक्षा पास की हैं और एसडीएम बनकर पूरे पावंटा शहर का नाम रोशन किया हैं। मंगलवार 11 बजे आस्था से ज़ब बात की तों उन्होंने बताया की वह SBI बैंक में कार्यरत थी
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 07-01-2025
पांवटा साहिब की आस्था मलहंस ने HAS की परीक्षा पास की हैं और एसडीएम बनकर पूरे पावंटा शहर का नाम रोशन किया हैं। मंगलवार 11 बजे आस्था से ज़ब बात की तों उन्होंने बताया की वह SBI बैंक में कार्यरत थी।
उन्होंनेलगातार मेहनत जारी रखी जिसका नतीजा यह हुआ की अब यह उपलब्धि हासिल कर ली हैं और वह एसडीएम बन गयी है। वहीं पावंटा से विधायक सुखराम चौधरी ने भी आपने सोशल मीडिया हेंडल से आस्था को बधाई दी हैं।
उन्होंने आस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। फिलहाल शहर में चारों और ख़ुशी का माहौल हैं।
What's Your Reaction?