पीएम श्री योजना से स्कूलों में मिल रही गुणात्मक शिक्षा,  प्रधानमंत्री के प्रयासों से देश में चल रहे 14500 पीएम श्री स्कूल : उदय श्रीनिवास 

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में आज पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या में इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर चुके छात्र पहुंचे। जवाहर नवोदय स्कूल नाहन से शिक्षा ग्रहण कर चुके तेलंगाना राज्य से जनसेना पार्टी के सांसद उदय श्रीनिवास भी कार्यक्रम का हिस्सा बने। कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्रों ने यहां स्कूली बच्चों के साथ अपने अनुभव को साझा किया साथ ही यहां पहुंचे अपने सहपाठियों के साथ पुरानी यादों को ताजा किया

Dec 7, 2025 - 19:36
Dec 7, 2025 - 20:08
 0  60
पीएम श्री योजना से स्कूलों में मिल रही गुणात्मक शिक्षा,  प्रधानमंत्री के प्रयासों से देश में चल रहे 14500 पीएम श्री स्कूल : उदय श्रीनिवास 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  07-12-2025
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में आज पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित हुआ जिसमें बड़ी संख्या में इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर चुके छात्र पहुंचे। जवाहर नवोदय स्कूल नाहन से शिक्षा ग्रहण कर चुके तेलंगाना राज्य से जनसेना पार्टी के सांसद उदय श्रीनिवास भी कार्यक्रम का हिस्सा बने। कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्रों ने यहां स्कूली बच्चों के साथ अपने अनुभव को साझा किया साथ ही यहां पहुंचे अपने सहपाठियों के साथ पुरानी यादों को ताजा किया। मीडिया से बात करते हुए सांसद उदय श्रीनिवास ने कहा कि साल 1999 से साल 2002 तक उन्होंने  इसी स्कूल से शिक्षा ग्रहण की और आज उन्हें सांसद बनने के बाद फिर से स्कूल में पहुंचने का मौका मिला है। 
उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा आज स्कूल में काफी बदलाव हुए हैं और बच्चों को बेहतर सुविधाओं के साथ एक अच्छा पढ़ाई का माहौल मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस स्कूल को पीएम श्री योजना के तहत लाया गया है जिसके बाद यहां कई तरह के कार्यक्रम स्कूल के भीतर शुरू हुए हैं जिनका पहले अभाव था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से देश में करीब 14 हजार 500 पीएम श्री योजना के तहत लाए गए है जिससे शिक्षा में बड़ा बदलाव आया है और बच्चों को कई तरह की सुविधा मिल रही है। 
कार्यक्रम में मौजूद रहे जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के 10 साल प्रधानाचार्य रह चुके आरपी डोभाल ने बताया कि आज उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर चुके छात्र देश के विभिन्न हिस्सों में अहम पदों पर बैठे हुए हैं जिसमें कई बड़े अधिकारी भी शामिल है। उन्होंने कहा कि पूर्व में स्कूल प्रबंधन और छात्रों के सामने कई तरह की समस्याएं रहती थी उसके बावजूद स्कूल के छात्र यहां से शिक्षा ग्रहण कर अच्छे पदों पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और संस्कार आधारित शिक्षा के लिए जाने जाते हैं। 
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन की प्रधानाचार्य डॉ जेपी बलोदी ने बताया कि विद्यालय में पहुंचे पूर्व छात्रों ने स्कूली बच्चों के साथ अपने अनुभव को साझा किया है और यह पुराने छात्र स्कूली बच्चों के लिए प्रेरणा का काम करते है। उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय गुरुकुल की तरह काम करते है जो छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देते हैं वहीं उन्होंने यह भी कहा कि नवोदय विद्यालय में सेवाएं देना एक तपस्या के समान है।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow