यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 07-12-2025
हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में तीन दिवसीय 46वीं राज्य स्तरीय महिला पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन विभिन्न जिलों के महिला और पुरुष प्रतिभागी खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। सीनियर राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप के चौगान ग्राउंड , नाहन में पुरुष और महिला वर्ग के रोमांचक मुकाबले खेले गए। कार्यक्रम में योगेश गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे , जबकि कर्नल मंजीत कटोच , रीजनल डायरेक्टर , ESIC बद्दी , जिला सोलन विशेष अतिथि के रूप में पधारे।
विशिष्ट अतिथि कर्नल मंजीत कटोच ने खिलाड़ियों को उत्साहवर्धक शब्दों से प्रेरित किया और आयोजन समिति के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। दूसरे दिन सरकाघाट महिला टीम ने सोलन महिला टीम को 35–07 से हराया। सिरमौर महिला टीम ने हमीरपुर महिला टीम को 41–15 से हराया। कांगड़ा महिला टीम ने सोलन महिला टीम को 32–13 से मात दी। डीएवी कांगड़ा महिला टीम ने बिलासपुर महिला टीम को 48–16 से हराया। कुल्लू बनाम बिलासपुर (महिला) कुल्लू 06 , बिलासपुर 20 विजेता रहा। बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश की विभिन्न जिलों से खिलाड़ी राज्य स्तर की इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।
बास्केटबाल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इससे प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी 4 जनवरी से चेन्नई में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे उन्होंने यह भी कहा कि जिन खिलाड़ियों का इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से चयन किया जाएगा उन्हें राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए नाहन में ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन सोमवार को नाहन के कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी करेंगे।