आईआईएम सिरमौर के पिनेकल में मार्केटिंग , एचआर, पर्यटन और वित्त में एआई- प्रेरित नेतृत्व पर मंथन
भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) सिरमौर ने अपने प्रमुख नेतृत्व सम्मेलन पिनेकल 2025 के तीसरे संस्करण का सफल आयोजन किया। इस वर्ष की थीम एआई के युग में नेतृत्व के सबक थी, जिसमें यह दर्शाया गया कि किस प्रकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल नवाचार उद्योगों में नेतृत्व की परिभाषा को बदल रहे हैं। आईआईएम सिरमौर परिसर में आयोजित

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 14-10-2025
भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) सिरमौर ने अपने प्रमुख नेतृत्व सम्मेलन पिनेकल 2025 के तीसरे संस्करण का सफल आयोजन किया। इस वर्ष की थीम एआई के युग में नेतृत्व के सबक थी, जिसमें यह दर्शाया गया कि किस प्रकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल नवाचार उद्योगों में नेतृत्व की परिभाषा को बदल रहे हैं। आईआईएम सिरमौर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम ने संस्थान की उत्कृष्टता के एक दशक का जश्न मनाया , जिसमें मार्केटिंग, मानव संसाधन , पर्यटन और वित्त क्षेत्र के शीर्ष अधिकारी और विचारक शामिल हुए। मार्केटिंग: एआई युग में उपभोक्ताओं की समझ मार्केटिंग पैनल में रश्मि रंजन महापात्र (ईआईडी पेरी इंडिया लिमिटेड), विक्रम कुमार (स्पंदना स्फूर्ति), डोलर अडेसरा (रेजरपे) और रोहित गुलाटी (जॉनसन एंड जॉनसन) शामिल थे।
What's Your Reaction?






