नशे के खिलाफ ABVP द्वारा स्कूलों ,कॉलेजो और पंचायत स्तर पर आयोजित होंगे जागरूकता कार्यक्रम

छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रहा है सिरमौर जिला में भी इस अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Feb 25, 2025 - 16:49
 0  18
नशे के खिलाफ ABVP द्वारा स्कूलों ,कॉलेजो और पंचायत स्तर पर आयोजित होंगे जागरूकता कार्यक्रम

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     25-02-2025

छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रहा है सिरमौर जिला में भी इस अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे।

नाहन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक पारस ठाकुर ने बताया कि सिरमौर जिला में विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत अनेको जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए रूपरेखा तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि स्कूलों और कॉलेज के अलावा पंचायत स्तर तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 

ताकि नशे का खात्मा किया जा सके। उन्होंने कहा कि  ABVP कार्यकर्ताओं द्वारा जिला भर में नुक्कड़ नाटकों और पोस्टर मेकिंग के जरिए नशा जागरूकता का संदेश लोगों तक पहुंचाया जाएगा। पारस ठाकुर ने ही कहा कि हिमाचल में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है और हालात यह है कि हर दिन हिमाचल प्रदेश में नशे से युवाओं की मौत हो रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow