डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी पर नाहन में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी कार्यकर्ता , केंद्रीय मंत्री से मांगा इस्तीफा 

देशव्यापी आह्वान पर आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भी कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाल कर अपना विरोध प्रकट किया और उसके बाद जिला अतिरिक्त उपायुक्त के जरिए देश की राष्ट्रपति को एक मांग पत्र भी भेजा

Dec 24, 2024 - 18:16
Dec 24, 2024 - 18:27
 0  44
डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी पर नाहन में सड़कों पर उतरे कांग्रेसी कार्यकर्ता , केंद्रीय मंत्री से मांगा इस्तीफा 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  24-12-2024
देशव्यापी आह्वान पर आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भी कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाल कर अपना विरोध प्रकट किया और उसके बाद जिला अतिरिक्त उपायुक्त के जरिए देश की राष्ट्रपति को एक मांग पत्र भी भेजा। 
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के प्रदेश के प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देशभर में इसी को लेकर अपना विरोध दर्ज कर रही है और मांग की जा रही है कि देश की जनता से माफी मांगने के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री अमित शाह अपने पद से भी इस्तीफा दे। 
उन्होंने यह भी कहा कि देश की संसद के भीतर सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है और असल मुद्दों पर कोई भी चर्चा संसद के भीतर नहीं हो पाती है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। गृहमंत्री अमित शाह द्वारा  संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद देश भर में विपक्षी दल प्रदर्शन कर रहे हैं। आज कांग्रेस द्वारा देश भर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर अमित शाह को गृहमंत्री के पद से हटाने की मांग की जा रही है।
वहीं कांग्रेस द्वारा भी हिमाचल प्रदेश में जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जा रहे हैं राजधानी शिमला में कांग्रेस द्वारा अंबेडकर चौक  चौड़ा मैदान से डीसी ऑफिस तक रोष रैली निकाली गई और डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया और गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की । साथ ही डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर उन्हें पद से हटाने की मांग की। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow