हिमाचल की जनता को महंगाई का झटका : प्रमुख कंपनियों द्वारा सीमेंट के दाम पांच रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए रेट
हिमाचल में नववर्ष के पहले ही सप्ताह में सीमेंट कंपनियों ने दाम बढ़ाकर लोगों को महंगाई का झटका दे दिया है। प्रदेश में प्रमुख कंपनियों ने सीमेंट के दाम पांच रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए हैं, जो मंगलवार से लागू होंगे
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 06-01-2026
हिमाचल में नववर्ष के पहले ही सप्ताह में सीमेंट कंपनियों ने दाम बढ़ाकर लोगों को महंगाई का झटका दे दिया है। प्रदेश में प्रमुख कंपनियों ने सीमेंट के दाम पांच रुपये प्रति बैग बढ़ा दिए हैं, जो मंगलवार से लागू होंगे।
एसीसी सुरक्षा सीमेंट जो पहले 390 रुपये प्रति बैग में मिलता था, अब उसकी कीमत बढ़कर 395 रुपये प्रति बैग हो गई है। एसीसी गोल्ड सीमेंट के दाम बढ़कर 435 से 440 रुपये प्रति बैग हो गए हैं। अंबुजा सीमेंट के दाम 400 से बढ़कर 405 रुपये प्रति बैग हो गए हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम भी पांच रुपये बढ़े हैं।
अब अल्ट्राटेक सीमेंट का बैग 400 रुपये में मिलेगा। सरिए के दाम भी बढ़ गए हैं। एक सप्ताह में दाम में करीब 500 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। अब एक क्विंटल सरिया 5500 के बजाय 6000 रुपये में मिलेगा।
एसीसी सीमेंट विक्रेता पवन कुमार ने बताया कि कंपनी की ओर से दाम बढ़ाने की सूचना मिल चुकी है और नए रेट तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। लगातार बढ़ रही उत्पादन लागत और परिवहन खर्च के चलते कंपनियां दाम बढ़ाने को मजबूर हो रही हैं।
अंबुजा सीमेंट के विक्रेता रोहित कुमार ने बताया कि कंपनी की ओर से दाम बढ़ाए जाने से बाजार पर सीधा असर देखने को मिल रहा है और ग्राहक भी बढ़ी कीमतों को लेकर असमंजस में हैं। विक्रेता राकेश ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट का नया रेट अब करीब 400 रुपये प्रति बैग तक पहुंच गया है।
What's Your Reaction?

