उत्तर प्रदेश ने जीती राष्ट्रीय अंडर-14 वॉलीबॉल चैंपियनशिप , उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने विजेताओं को किया पुरस्कृत 

 उद्योग, संसदीय कार्य एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज जिला सिरमौर के पीएम श्री राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स अंडर-14 (छात्र) वॉलीबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उद्योग मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का युग है, विद्यार्थी जीवन में सर्वांगीण विकास हो इस लक्ष्य के साथ प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक क्षेत्र में अनेकों अहम निर्णय लिए है। जिनके माध्यम से शिक्षा के मूलभूत ढांचे का सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित हो सके साथ ही विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मुहैया हो सके

Jan 9, 2026 - 19:34
Jan 9, 2026 - 20:13
 0  7
उत्तर प्रदेश ने जीती राष्ट्रीय अंडर-14 वॉलीबॉल चैंपियनशिप , उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने विजेताओं को किया पुरस्कृत 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   09-01-2026
 उद्योग, संसदीय कार्य एवं श्रम रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज जिला सिरमौर के पीएम श्री राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स अंडर-14 (छात्र) वॉलीबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उद्योग मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज प्रतिस्पर्धा का युग है, विद्यार्थी जीवन में सर्वांगीण विकास हो इस लक्ष्य के साथ प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक क्षेत्र में अनेकों अहम निर्णय लिए है। जिनके माध्यम से शिक्षा के मूलभूत ढांचे का सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित हो सके साथ ही विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मुहैया हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को व्यावहारिक बनाने कि दिशा में कार्य कर रही है ताकि बच्चे वास्तविक जीवन की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना कर सकें। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सुधारवादी निर्णयों के आज सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। प्रदेश आज पूर्ण रूप से साक्षर राज्य के रूप में अपनी पहचान बना चुका है तथा 21 वें स्थान से आज शीर्ष पांच राज्यों में शामिल हुआ है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के  आधारभूत ढ़ांचे को मजबूत करने व वि‌द्यार्थियों में आत्मविश्वास पैदा करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से ही अंग्रेजी मीडियम आरंभ किया गया है ताकि विद्यार्थी आरंभ से ही अंग्रेज़ी भाषा के साथ समन्वय स्थापित कर सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से प्रदेश के 100 सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को सीबीएसई बोर्ड से संचालित करने का निर्णय लिया गया है। उद्योग मंत्री ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने खेलों और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की हैं। जिला स्तर पर बुनियादी खेल ढांचे का विकास किया जा रहा है। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। 
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आकर्षक प्रोत्साहन देने के साथ-साथ सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मानकों के खेल ढांचे के विकास पर भी कार्य किया है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। 69वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स अंडर-14 (छात्र) वॉलीबॉल चैंपियनशिप 05 से 09 जनवरी 2026 तक पांवटा साहिब में आयोजित हुई जिसमें आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, सीबीएसई (डबल्यू एस ओ), सीबीएसई तमिलनाडु, चंडीगढ़, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन, न्यू दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, असम, इंटरनेशनल बोर्ड स्कूल स्पोर्ट्स ओआरजी, आईपीएससी, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केंद्रीय विद्यालय संगठन, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, नवोदय विद्यालय समिति, उड़ीसा, पांडिचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, केरला, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, वेस्ट बंगाल तथा छत्तीसगढ़ सहित देश भर के 32 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की टीमों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। 
इस प्रतियोगिता के दौरान सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने मणिपुर को 3-0 से हराया व उत्तराखंड ने तमिलनाडु को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। आज प्रतियोगिता के आखिरी दिन तीसरे स्थान के लिए मणिपुर और तमिलनाडु के बीच मैच खेला गया। मणिपुर ने तमिलनाडु को 3-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने उत्तराखंड को 3-0 से हरा कर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने 69वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स अंडर-14 (छात्र) वॉलीबॉल चैंपियनशिप के विजेता उत्तर प्रदेश तथा उपविजेता उत्तराखंड तथा तीसरे स्थान  के लिए मणिपुर की विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इसके अतिरिक्त उद्योग मंत्री ने इस प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न श्रेणियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उद्योग मंत्री ने ऐच्छिक निधि से दो लाख रुपये देने की घोषणा भी की। 
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक शिक्षा बी आर शर्मा, अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, एसडीएम पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा, महाप्रबंधक उद्योग रचित शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग दलीप तोमर, निदेशक खाद्य एवं आपूर्ति निगम नसीमा बेगम, निदेशक एसआईडीसी रमेश देसाईक, नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर व उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया,ओएसडी अत्तर राणा,अश्विनी शर्मा, अवनीत सिंह लांबा, पूर्व नप चेयरमैन तपेन्द्र सैनी सहित संयुक्त निदेशक शिक्षा जगदीश नेगी, उप निदेशक हेमेंद्र बाली, राजीव ठाकुर तथा रीता गुप्ता, तिलक सिंह(नोडल अधिकारी स्पोर्ट्स), संतोष चौहान महासचिव ( एचएसएसए ), प्रधानाचार्य प्रेमपाल ठाकुर, देवेंद्र चौहान कोच तथा अन्य ऑफिशल व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow