उपायुक्त ने हिमाचल प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी के समापन समारोह में की शिरकत
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बुधवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की खरीद व विपणन सहायता योजना के अंतर्गत नाहन चौगान में आयोजित तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी 2024 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-12-2024
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बुधवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की खरीद व विपणन सहायता योजना के अंतर्गत नाहन चौगान में आयोजित तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी 2024 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने मेले में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। उन्होंने एमएसएमई के सभी सदस्यों को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों को आगे लाना मेरी पहली प्राथमिकताओं में से एक है।
भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कृत संकल्प है तथा महिला सशक्तिकरण के लिए भी अनेक योजनाए क्रियान्वित की जा रही है ताकि इनकी आर्थिकी को ओर अधिक सृदृढ़ किया जा सके।
उन्होंने कहा कि एमएसएमई के द्वारा इस तीन दिवसीय मेले में स्वयं सहायता समूहो और लधु उद्यमियों द्वारा स्वयं तैयार किए गए उत्पादों को प्रदर्शनी एवं बिक्री करने के लिए उपयुक्त मंच उपलब्ध करवाया गया है।
What's Your Reaction?