श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने श्री नैना देवी माता के दरबार में पहुंचकर नए साल का किया स्वागत  

नव वर्ष के पावन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर की ऊंची पहाड़ी पर स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ माता श्री नैना देवी का दरबार श्रद्धा, आस्था और जयकारों से गूंज उठा

Jan 1, 2026 - 15:51
 0  5
श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने श्री नैना देवी माता के दरबार में पहुंचकर नए साल का किया स्वागत  

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर     01-01-2026

नव वर्ष के पावन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर की ऊंची पहाड़ी पर स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ माता श्री नैना देवी का दरबार श्रद्धा, आस्था और जयकारों से गूंज उठा। बीती रात से ही श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने माता रानी के दरबार में पहुंचकर नए साल का स्वागत किया। 

वहीं नव वर्ष की सुबह मां की पूजा-अर्चना व दर्शन कर अपने वर्ष की मंगल शुरुआत की।नव वर्ष के उपलक्ष्य में माता श्री नैना देवी मंदिर परिसर में धार्मिक पर्यटन का अद्भुत नजारा देखने को मिला। 

श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर भांगड़ा डालकर उत्सव मनाया, तो वहीं कई भक्तों ने मंदिर परिसर में हवन-यज्ञ आयोजित कर माता रानी से अपने परिवार के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। पूरे वातावरण में “जय माता दी” के गगनभेदी जयकारे गूंजते रहे।

नव वर्ष के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय नव वर्ष मेले के दौरान जिला प्रशासन और मंदिर न्यास द्वारा सुरक्षा एवं सुविधा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रात के समय ठंड से बचाव हेतु आग सेकने की विशेष व्यवस्था की गई थी। वहीं मंदिर तक पहुंचने के लिए रोपवे (रज्जू मार्ग) सेवा भी सुचारू रूप से संचालित रही, जिसका श्रद्धालुओं ने भरपूर लाभ उठाया।

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल सहित देश के विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालु माता जी के दर्शनों के लिए पहुंचे। प्रशासन के अनुसार बीती शाम से लेकर अब तक लगभग एक लाख के करीब श्रद्धालु माता श्री नैना देवी के दर्शन कर चुके हैं। भारी भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित लाइनों के माध्यम से दर्शन करवाए जा रहे हैं, वहीं कानून व्यवस्था पूरी तरह से सुचारु बनी हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow