उत्तर पुस्तिकाओं का तय शेड्यूल के तहत हुआ मूल्यांकन तो शिक्षा बोर्ड रिकॉर्ड समय में घोषित करेगा रिजल्ट
शैक्षणिक सत्र 2025-26 की 10वीं-12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का तय शेड्यूल के तहत मूल्यांकन हुआ तो हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड रिकॉर्ड समय में रिजल्ट घोषित करेगा। शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि 30 अप्रैल रखी
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 07-01-2026
शैक्षणिक सत्र 2025-26 की 10वीं-12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का तय शेड्यूल के तहत मूल्यांकन हुआ तो हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड रिकॉर्ड समय में रिजल्ट घोषित करेगा। शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित करने की तिथि 30 अप्रैल रखी है, जिसके लिए पहली अप्रैल को परीक्षाएं समाप्त होने के बाद से 2 अप्रैल से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य को शुरू करने की बात कही है।
शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं के बाद 18 दिन में मूल्यांकन कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया है, ताकि रिजल्ट से जुड़ी अन्य औपचारिकताओं को समय रहते पूरा किया जा सके। मूल्यांकन का कार्य 22 अप्रैल को समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। इसके बाद आठ दिन का समय अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि, जांच और अनुमोदन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 का परीक्षा परिणाम शिक्षा बोर्ड ने 18 मई को किया था, जबकि इस बार बोर्ड उससे भी पहले परिणाम जारी कर रिकॉर्ड बनाने की दिशा में काम कर रहा है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा का कहना है कि इस बार रिकार्ड समय में 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को घोषित करने का लक्ष्य रखा है।
इसके लिए मूल्यांकन कार्य को शुरू करने से लेकर अन्य औपचारिकताओं को पूर्ण करने के लिए तिथियों का निर्धारण किया है, ताकि रिकार्ड समय में परीक्षा परिणाम को घोषित किया जा सके। उन्होंने कहा कि तय समय में रिजल्ट घोषित करने को लेकर प्रदेश के अध्यापकों से लेकर बोर्ड के कर्मचारियों को सहयोग करना होगा।
What's Your Reaction?

