साढ़े आठ लाख कैंसर रोगियों का घर द्वार पर हो रहा बेहतर उपचार , नेशनल कैंसर ग्रिड से जुड़े सभी स्वास्थ्य संस्थान 

नेशनल कैंसर ग्रिड से जुड़े सभी संस्थान वार्षिक आठ लाख 50 हजार कैंसर रोगियों का उपचार करते हैं, जो कि देश के कैंसर रोगियों की संख्या का 60 प्रतिशत है, तथा कैंसर के खिलाफ लड़ाई में मजबूत , शक्तिशाली संगठन बन गया है। नेशनल कैंसर ग्रिड ने कैंसर रोगियों को उनके निवास स्थल के नजदीक उपचार प्रदान करने के लिए डिजिटल टेक कंपनियों से सहभागिता शुरू की है

Mar 31, 2025 - 11:57
Mar 31, 2025 - 11:59
 0  19
साढ़े आठ लाख कैंसर रोगियों का घर द्वार पर हो रहा बेहतर उपचार , नेशनल कैंसर ग्रिड से जुड़े सभी स्वास्थ्य संस्थान 
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  31-03-2025

नेशनल कैंसर ग्रिड से जुड़े सभी संस्थान वार्षिक आठ लाख 50 हजार कैंसर रोगियों का उपचार करते हैं, जो कि देश के कैंसर रोगियों की संख्या का 60 प्रतिशत है, तथा कैंसर के खिलाफ लड़ाई में मजबूत , शक्तिशाली संगठन बन गया है। नेशनल कैंसर ग्रिड ने कैंसर रोगियों को उनके निवास स्थल के नजदीक उपचार प्रदान करने के लिए डिजिटल टेक कंपनियों से सहभागिता शुरू की है। 
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने लोक सभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज को संसद में बताया कि कैंसर रोगियों पर बड़े स्तर पर किए गए योग क्लिनिकल परीक्षण में यह सिद्ध हुआ है कि योग स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं में जीवन की गुणवत्ता और उपचार की दर को बढ़ाता है। योग से स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं में रोग मुक्त होने की दर 15 प्रतिशत तक बढ़ जाती है, जबकि योग से कैंसर रोगियों में ओवरआल सर्वाइवल दर 14 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। वर्तमान में नेशनल कैंसर ग्रिड से 340 कैंसर सेंटर, अनुसंधान केंद्र, चैरिटेबल संस्थाएं और प्रोफेशनल समितियां नेटवर्क के माध्यम से जुडी हैं। 
नेशनल कैंसर ग्रिड ने कैंसर के कारणों, नए कैंसर रोधी उपचार और कैंसर की रोकथाम के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग के लिए नेशनल ट्यूमर टिश्यू बायो बैंक की स्थापना की है। परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा सहायता प्राप्त टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई कैंसर रोगियों को किफायती दरों पर उच्च गुणवत्ता का कैंसर उपचार प्रदान कर रहा है, जिसके अंतर्गत सामान्य वर्ग के 60 प्रतिशत रोगियों को उच्च अनुदान या लगभग मुफ्त इलाज प्रदान किया जा रहा है, जबकि 40 प्रतिशत रोगियों को उपचार के लिए मूल्य चुकाना पड़ता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow