एसपी के आरोपों के बाद सुक्खू सरकार का व्यवस्था परिवर्तन कटघरे में : त्रिलोक कपूर
हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि एसपी शिमला के आरोपों के बाद सरकार के व्यवस्था परिवर्तन ओर विमल नेगी की मौत की जांच की कलेई खुलकर सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि विमल नेगी मौत की जांच को लेकर एसपी द्वारा प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के ख़िलाफ़ जो गंभीर आरोप लगाए गए हैं उससे सरकार खुद कटघरे मे खड़ी हो गई है।

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 25-05-2025
हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि एसपी शिमला के आरोपों के बाद सरकार के व्यवस्था परिवर्तन ओर विमल नेगी की मौत की जांच की कलेई खुलकर सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि विमल नेगी मौत की जांच को लेकर एसपी द्वारा प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के ख़िलाफ़ जो गंभीर आरोप लगाए गए हैं उससे सरकार खुद कटघरे मे खड़ी हो गई है। भाजपा लगातार विमल नेगी की मौत की जांच को सीबीआई को सौंपने की मांग करती आ रही थी, जबकि इस मामले में सुक्खू सरकार की नियत में खोट नज़र आ रहा था।
What's Your Reaction?






