चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान में आम लोगों की सतत् भागीदारी व जागरूकता आवश्यक :  नेगी

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत किन्नौर जिला में आई.टी.बी.पी ग्राउंड रिकांग पिओ से पंजाब नेशनल बैंक तक एंटी चिट्टा वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं वॉकथॉन का नेतृत्व किया

Dec 24, 2025 - 15:58
 0  3
चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान में आम लोगों की सतत् भागीदारी व जागरूकता आवश्यक :  नेगी

आई.टी.बी.पी ग्राउंड रिकांग पिओ से पंजाब नेशनल बैंक तक एंटी चिट्टा वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना  

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ    24-12-2025

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत किन्नौर जिला में आई.टी.बी.पी ग्राउंड रिकांग पिओ से पंजाब नेशनल बैंक तक एंटी चिट्टा वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं वॉकथॉन का नेतृत्व किया। 

कैबिनेट मंत्री ने सर्वप्रथम उपस्थित लोगों को चिट्टा मुक्त हिमाचल की शपथ दिलाई और अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश से चिट्टा जैसे घातक नशे को साफ करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं इस प्रकार के आयोजनों में भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि प्रदेश के युवा सकारात्मकता के साथ जीवन में आगे बढ़ें और एक सशक्त समाज व राष्ट्र निर्माण में अपना सतत् योगदान दे सकें।

जनजातीय विकास मंत्री ने उपस्थित लोगों से नशा मुक्त, स्वस्थ एवं सुरक्षित हिमाचल के निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान करते हुए कहा कि जनभागीदारी और आम लोगों की जागरूकता के सहयोग से ही प्रदेश सरकार हिमाचल को चिट्टा मुक्त कर सकती है। 

उन्होंने कहा कि चिट्टा जैसे घातक नशे ने युवाओं के भविष्य के साथ-साथ समाज की जड़ों को भी कमजोर किया है। इससे बचाव के लिए केवल प्रशासन ही नहीं, बल्कि अभिभावकों, शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों एवं आम नागरिकों की सामूहिक भागीदारी आवश्यक है।

राजस्व मंत्री ने बताया कि चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान को सफल बनाने के लिए तस्करों की सूचना देने वालों को प्रदेश सरकार ईनाम प्रदान करेगी जिसके तहत 02 ग्राम चिट्टा पर 10 हजार रुपए, 05 ग्राम चिट्टा पर 25 हजार रूपये, 25 ग्राम चिट्टा पर 50 हजार रुपए, 01 किलो चिट्टा पर 05 लाख रुपए और 01 किलो से अधिक की सूचना पर 10 लाख रुपए की ईनामी राशि प्रदान की जाएगी। 

इसके अतिरिक्त चिट्टा तस्करों के बड़े गिरोह की सूचना पर 05 लाख रुपए ईनाम प्रदान किया जाएगा। सूचना 112 नंबर पर कॉल कर दी जा सकती है। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला पांगी के छात्र-छात्राओं को चिट्टा मुक्त हिमाचल पर शानदार नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने पर 25 हजार रुपए की राशि प्रदान की। 

इसके अलावा उन्होंने एंटी चिट्टा हस्ताक्षर अभियान शुभारंभ किया और सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीर खींचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने राजस्व मंत्री का कार्यक्रम में पधारने पर हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजों और पंचायत स्तर पर लगातार जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर रहा है ताकि आने वाली पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक किन्नौर सुशील कुमार शर्मा, ए.पी.एम.सी किन्नौर व शिमला के निदेशक उमेश नेगी, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ. सूर्या बोरस नेगी, पंचायत समिति कल्पा की अध्यक्षा ललिता पंचारस, राज्य इंटक के उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह नेगी, जिला इंटक के अध्यक्ष मान चंद नेगी, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सरोज नेगी, जिला कांग्रेस महासचिव, अधिवक्त निर्मल चन्द्र नेगी, कांग्रेस अधिवक्ता प्रकोष्ठ से प्रताप नेगी, सहायक आयुक्त ओम प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश नेगी, उपपुलिस अधीक्षक उमेश्वर राणा, उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. कुलदीप सिंह डोगरा, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा डॉ. अरुण कुमार गौतम, जिला कल्याण अधिकारी नितिन राणा, जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा सहित अन्य  उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow