मनरेगा कार्य के दौरान मजदूरों में छिड़ा विवाद , एक कामगार पर पत्थरों से हमला , मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

जिले के चुराह क्षेत्र की गडफरी पंचायत के बलेड़ा गांव में मनरेगा कार्य के दौरान एक मजदूर के साथ मारपीट और उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता शेर मोहम्मद निवासी गांव बलेड़ा ने बताया कि वह रोजगार गारंटी योजना में दिहाड़ी-मजदूरी करता है

Jan 7, 2026 - 19:34
Jan 7, 2026 - 19:44
 0  12
मनरेगा कार्य के दौरान मजदूरों में छिड़ा विवाद , एक कामगार पर पत्थरों से हमला ,  मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
यंगवार्ता न्यूज़ - चम्बा  07-01-2026
जिले के चुराह क्षेत्र की गडफरी पंचायत के बलेड़ा गांव में मनरेगा कार्य के दौरान एक मजदूर के साथ मारपीट और उसे जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता शेर मोहम्मद निवासी गांव बलेड़ा ने बताया कि वह रोजगार गारंटी योजना में दिहाड़ी-मजदूरी करता है। 
पिछले कुछ दिनों से गांव में ही एक खेत में डंगे के निर्माण का कार्य चल रहा था , जिसमें वह भी काम कर रहा था। दोपहर के समय जब लंच ब्रेक हुआ तो वह अपने खेत की तरफ जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही जाकिर हुसैन , अली मोहम्मद और गिली ने उसका रास्ता रोक लिया। उन्होंने कहा कि डंगे की सीढ़ियां उनकी निजी जगह पर बना दी गई हैं। पीड़ित के अनुसार जब उसने कहा कि यह सरकारी काम है और इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है तो आरोपी भड़क गए। 
जाकिर हुसैन और गिली ने उस पर पत्थरों से हमला कर दिया। वहीं अली मोहम्मद ने एक बड़ा पत्थर उसकी टांग पर मारा और चिल्लाते हुए जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर पीड़ित की भाभी और अन्य लोग बशीर मोहम्मद, जान मोहम्मद व सरदार मोहम्मद मौके पर पहुंचे, जिन्होंने बीच-बचाव किया और घायल शेर मोहम्मद को तीसा अस्पताल पहुंचाया। 
अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित के बयान दर्ज किए। मेडिकल अधिकारी ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे चम्बा रैफर कर दिया। एसपी विजय कुमार सकलानी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow