यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 11-10-2025
कृषि विभाग आत्मा परियोजना खंड पांगी के अंतर्गत किसानों द्वारा प्राकृतिक खेती से उत्पादित जौ की खरीद प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत 6000 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है।
पाली बीटीएम आत्मा परियोजना पांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को इस योजना के अंतर्गत पांगी मुख्यालय किलाड़ और कुफा पंचायतों के किसानों से कुल 7 क्विंटल प्राकृतिक खेती से उत्पादित जौ की फसल की खरीद की गई। आगामी दिनों में पांगी की अन्य पंचायतों में भी किसानों से 60 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से फसल की खरीद की जाएगी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने का प्रोत्साहन मिल रहा है। किसानों को अब अपनी फसल के उचित दाम और बेहतर बाजार उपलब्ध हो रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।