जांच में खुलासा : योजनाकार कार्यालय के नाम से फर्जी एनओसी तैयार कर विभिन्न विभागों में किया प्रसारित

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के मंडलीय नगर योजनाकार कार्यालय हमीरपुर के नाम से फर्जी अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) तैयार कर उसे विभिन्न विभागों में प्रसारित करने के मामले में नया खुलासा

Jan 9, 2026 - 13:15
Jan 9, 2026 - 13:44
 0  9
जांच में खुलासा : योजनाकार कार्यालय के नाम से फर्जी एनओसी तैयार कर विभिन्न विभागों में किया प्रसारित

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    09-01-2026

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के मंडलीय नगर योजनाकार कार्यालय हमीरपुर के नाम से फर्जी अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) तैयार कर उसे विभिन्न विभागों में प्रसारित करने के मामले में नया खुलासा हुआ है। 

मामले में विभागीय जांच में यह पाया गया था कि एनओसी पर अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर किए गए जबकि जिस क्षेत्र की एनओसी जारी हुई है वह क्षेत्र ही टीसीपी विभाग के अंर्तगत नहीं आता है। 

यह नगर निगम के तहत शहर का वार्ड है। शातिरों ने फर्जी एनओसी तो बना दी लेकिन यह एनओसी नगर निगम की बजाय टीसीपी विभाग की बनाने की चूक कर बैठे। यह चूक विभाग की पकड़ में आ गई। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर यह एनओसी कहां और कैसे बनाई गई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow