ठोडो मैदान में होगा ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समरोह , कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीसी ने की बैठक 

ज़िला स्तरीय गणतंत्रत दिवस समारोह हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने इस संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। मनमोहन शर्मा ने कहा कि मुख्यातिथि सर्वप्रथम कारगिल शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों एवं ज़िलावासियों की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

Jan 8, 2026 - 19:01
Jan 8, 2026 - 19:28
 0  4
ठोडो मैदान में होगा ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समरोह , कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीसी ने की बैठक 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  08-01-2026

ज़िला स्तरीय गणतंत्रत दिवस समारोह हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने इस संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। मनमोहन शर्मा ने कहा कि मुख्यातिथि सर्वप्रथम कारगिल शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों एवं ज़िलावासियों की ओर से स्वतंत्रता सेनानियों तथा शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यातिथि द्वारा प्रातः 11.00 बजे ठोडो मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा। पुलिस, होमगार्ड्स तथा अन्य टुकड़ियों द्वारा भव्य मार्चपास्ट किया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अन्य को सम्मानित भी किया जाएगा। उत्कृष्ट कर्मचारियों की सूची सभी विभागों को उपायुक्त कार्यालय सोलन को समय पर उपलब्ध करवानी होगी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल 20 जनवरी, 2026 को प्रातः 11.30 बजे से ठोडो मैदान अथवा नगर निगम सोलन के हॉल में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यालयों एवं संस्थानों को कार्यक्रम सहित पूरी सूची ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय को 15 जनवरी, 2026 तक प्रस्तुत करनी होगी। 
उपायुक्त ने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए निर्धारित उत्तरदायित्वों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक निर्माण, जल शक्ति, पुलिस, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा नगर निगम सोलन को कार्यक्रम के विषय में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। मनमोहन शर्मा ने सभी विभागों से आग्रह किया कि समस्त अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों सहित कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनाएं। 
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन, नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता कापटा, पुलिस उप अधीक्षक अशोक कुमार, ज़िला पंचायत अधिकारी जोगिंदर प्रकाश राणा, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस डॉ. पदम् देव, ज़िला कल्याण अधिकारी सोलन गावा सिंह नेगी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow