औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में विनर निप्पॉन लेदरेट प्राइवेट लिमिटेड में लगी आग, घटना 50 लाख रुपए का नुकसान
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत कैलाश विहार स्थित विनर निप्पॉन लेदरेट प्राइवेट लिमिटेड में लगी भीषण आग से औद्योगिक इकाई को लगभग 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से करीब 20 लाख रुपए की संपत्ति को जलने से बचा लिया

यंगवार्ता न्यूज़ - बद्दी 14-08-2025
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत कैलाश विहार स्थित विनर निप्पॉन लेदरेट प्राइवेट लिमिटेड में लगी भीषण आग से औद्योगिक इकाई को लगभग 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से करीब 20 लाख रुपए की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात साढ़े 10 बजे फैक्टरी में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को मिली। कुछ ही पलों में बद्दी फायर स्टेशन से तीन दमकल वाहनों के साथ 11 सदस्यीय दल मौके के लिए रवाना हुआ।
बता दें कि यह इकाई पॉलीयूरीथेन और प्लास्टिक पीवीसी जैसे तकनीकी वस्त्रों का निर्माण करती है, जो अत्यधिक ज्वलनशील होते हैं और तेजी से आग पकड़ लेते हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग मैन्युफेक्चरिंग एरिया से भडक़ी और कुछ ही मिनटों में बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे तक चले गहन अग्निशमन अभियान के बाद रात 12 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
समय रहते की गई त्वरित कार्रवाई से बड़े पैमाने पर नुकसान टल गया। आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच जारी है। होम गार्ड कमांडेंट सोलन संतोष शर्मा ने कहा कि फैक्टरी में अत्यधिक ज्वलनशील सामग्री होने के बावजूद दमकल दल ने तेजी और समन्वय से काम करते हुए स्थिति को काबू में किया और बड़ी संपत्ति को बचा लिया। शुरुआती आकलन में 50 लाख तक के नुकसान का अनुमान है।
What's Your Reaction?






